Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: आदित्य वर्ल्ड सिटी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नाकाफी, नियमों का हो रहा उल्लंघन

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 08:42 AM (IST)

    गाजियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की क्षमता जनसंख्या के मुकाबले बहुत कम है। स्वीकृत लेआउट प्लान के अनुसार, टाउनशिप क ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आदित्य वर्ल्ड सिटी में अनुमानित जनसंख्या के मुकाबले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की क्षमता बेहद कम है। सेक्टर 1, 2, 3 और 4 के एओए के मुताबिक स्वीकृत लेआउट प्लान के अनुसार टाउनशिप की अनुमानित जनसंख्या 1,57,095 है, जिसके लिए करीब 3,020 किलो लीटर प्रतिदिन अपशिष्ट जल उपचार की आवश्यकता है, लेकिन इसके अनुरूप एसटीपी का निर्माण नहीं किया गया है।

    सेक्टर 1, 2, 3 और 4 के एओए अध्यक्ष डा. शिव कुमार ने बताया कि कम ऊंचाई वाली इमारतों से निकलने वाले सीवेज के लिए सेक्टर-3 में 3,591.5 वर्ग मीटर भूमि पर एसटीपी प्रस्तावित था। इसके विपरीत बिल्डर ने अब तक केवल 237 वर्ग मीटर करीब 6.6 प्रतिशत क्षेत्र में ही एसटीपी विकसित किया है, जो आवश्यक क्षमता से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके अनुसार यह एसटीपी अधिकांश समय निष्क्रिय रहता है। टंकियों में सूखा कीचड़ जमा है, जिनमें 2-4 इंच चौड़ी दरारें दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट का नियमित संचालन नहीं हो रहा। इसके चलते अधिकांश सीवर लाइनें जाम पड़ी हैं और अपशिष्ट जल एसटीपी तक पहुंचने के बजाय सड़कों और खुले क्षेत्रों में बह रहा है। इससे दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रजनन बढ़ गया है।

    सोसायटी निवासियों ने मांग की है कि अनुमानित आबादी के अनुरूप एसटीपी की क्षमता बढ़ाई जाए और निष्क्रिय पड़ी व्यवस्था को तत्काल सुचारु किया जाए, ताकि स्वच्छता और पर्यावरण मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। इस संबंध में मेंटीनेंस कंपनी के मालिक आदित्य अग्रवाल को फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।