Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में एसीपी ऑफिस के सामने रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, ओयो होटल से भागने लगे लोग
साहिबाबाद में एसीपी कार्यालय के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम आग लग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
-1760156456108.webp)
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एसीपी कार्यालय के सामने रेस्टोरेंट में भयानक आग लग गई। अचानक आग लगने से मौके पर भगदड़ मच गई। रेस्टोरेंट की ऊपरी मंजिल पर ओयो होटल को खाली कराया गया। अग्निश्मन अधिकारियों ने किसी भी तरह की जनहानि होने से इनकार किया है।
एसीपी कार्यालय के सामने प्लूटो रेजिडेंसी नाम की तीन मंजिला इमारत है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े रात बजे लोगों ने रेस्टोरेंट से धुआं निकलता देखा था। और चीख पुकार के साथ मौके पर भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
ऊपरी मंजिल पर संचालित ओयो होटल से भी लोग बाहर निकलने लगे। मौके पर तुरंत पुलिस और दमकल की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान होटल और रेस्टोरेंट से ग्राहकों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद तीन फायर टेंडर की मदद से आग को बुझाया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मामले में जांच कर शनिवार को रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
गाजियाबाद में एसीपी कार्यालय के सामने रेस्टोरेंट में लगी आग pic.twitter.com/JU51gJwOUS
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 11, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।