गाजियाबाद में फर्जी आईटीसी लेने पर केडब्ल्यू फर्म पर छपामारी, जमा कराए 88 लाख रुपये
गाजियाबाद में जीएसटी टीम ने केडब्ल्यू ग्रुप की फर्म पर छापा मारा, जहां फर्जी आईटीसी का मामला सामने आया। फर्म ने 88 लाख रुपये जमा कराए। राज्य कर विभाग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीएसटी की टीम ने मंगलवार को केडब्ल्यू ग्रुप की पंजीकृत फर्म पर छापा मारा। प्रारम्भिक जांच में फर्म द्वारा फर्जी आईटीसी लेने का मामला सामने आया, जिसके बाद फर्म की ओर से 88 लाख रुपये जमा कराए गए। जीएसटी की टीम ने विस्तृत जांच के लिए दस्तावेजों को कब्जे में लिया है।
राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिल्डर फर्मों पर निगरानी की जा रही है। मंगलवार को जीएसटी की टीम ने केडब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी पहुंची। जानकारी के मुताबिक जीएसटी टीम ने केडब्ल्यू सेक्योरिटी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जो सोसाइटी में मेंटेन्स सर्विस व एडवरटाइजिंग सर्विसेज का काम करती है। उसके दस्तावेज खंगाले हैं।
इस दौरान पोर्टल पर प्राप्त विसंगतियों से पता चला कि फर्म द्वारा आइटीसी क्लेम किया जा रहा था। प्राथमिक जांच में जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। छापामारी के बाद मौके पर फर्म द्वारा 88 लाख रुपये जमा कराए गए है। टीम ने सभी दस्तावेज कब्जे में ले लिए है। दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर केडब्ल्यू ग्रुप के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जीएसटी विभाग की टीम केडब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी में जानकारी के लिए आई थी, लेकिन सोसाइटी का हैंडओवर एक दिसंबर को होने के कारण वहां केडब्ल्यू ग्रुप का कोई स्टाफ या दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। जीएसटी टीम को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी दस्तावेज सही हैं और विभाग को पूरा सहयोग किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।