गाजियाबाद में बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने अशोक नगर में चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस न ...और पढ़ें

गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने अशोक नगर में चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने पिछले महीने अशोक नगर में एक बंद घर में सेंध लगाने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस इस गैंग के दो सदस्यों को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों से बड़ी मात्रा में जेवर और बर्तन बरामद हुए हैं।
तीन मोबाइल फोन, 63,000 रुपये कैश और चोरी का माल बेचकर अकाउंट में जमा पांच लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। जिस घर में लुटेरों ने चोरी की, उसके मालिक के परिवार के सदस्य घटना के समय दुबई में थे। अशोक नगर की रहने वाली अंबर परिधि सहाय आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम करती हैं। वह पिछले महीने अपने परिवार के साथ किसी काम से दुबई गई थीं, तभी उनके घर में चोरी हो गई।
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के मुताबिक, सिहानी गेट पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के अकरोली गांव निवासी इंद्रपाल, उसकी पत्नी माला देवी और उसके बेटों शिवम और विशाल को गिरफ्तार किया है। इंद्रपाल फिलहाल रामपुर की बजरंग विहार कॉलोनी में रहता है।
डीसीपी ने बताया कि इंदरपाल स्क्रैप डीलर बनकर NCR इलाके में कमरा किराए पर लेता है और खाली पड़े घरों की तलाश करता है। खाली घर मिलने पर वह उसकी पहचान करता है और अपने बेटों शिवम और विशाल को बुलाता है। उनके साथ उसका साथी जमशेद, जो ताला तोड़ने में माहिर है, और उसकी पत्नी भी होती है।
इंदरपाल और उसके बेटे चोरी करते हैं। 17 नवंबर को इस गैंग ने अशोक नगर में रहने वाले अंबर परिधि सहाय के घर में चोरी की। करीब 2.5 लाख रुपये कैश और ज्वेलरी चोरी हो गई। गैंग एक कार का इस्तेमाल करता था और चोरी करने के बाद कुछ दिनों के लिए अपने गांव भाग जाता था।
इंदरपाल के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और NCR में 19 केस दर्ज हैं, जिनमें रामपुर, लिंक रोड और सिहानी गेट थाने शामिल हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर के भी केस दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ज्वेलरी को मुरादाबाद ले गए और उसे सिल्लियों में बदल दिया। इन सिल्लियों को बेचने के बाद, इंद्रपाल ने अपनी पत्नी माला देवी के बैंक अकाउंट में 700,000 रुपये जमा कर दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।