Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद को जाम मुक्त बनाने के लिए होगा ड्रोन सर्वे, निगम ने चिन्हित किए 5 प्रमुख स्थान

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 05:25 AM (IST)

    गाजियाबाद शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए चिन्हित स्थलों का ड्रोन सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे का उद्देश्य है शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और जा ...और पढ़ें

    Hero Image

    लालकुआं के पास जीटी रोड पर लगा जाम। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम ने शहर को जाम मुक्त बनाने की कवायद तेज कर दी है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर नगर निगम टीम द्वारा पांच प्रमुख स्थलों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इनमें मालीवाडा चौक सिटी जोन, काला पत्थर इंदिरापुरम, सीआइएसफ चौक इंदिरापुरम, चौधरी मोड़ सिटी जोन, नागद्वार मोहन नगर जोन को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु गुणवत्ता सुधार के लिए जहां सड़कों को धूल मुक्त बनाया जा रहा है वहीं एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप के द्वारा सड़कों को जाम मुक्त बनाकर भी वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पहले चरण में पांच प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है। जिसमें मालीवाडा चौक और काला पत्थर रोड पर कार्रवाई प्रारंभ करते हुए ड्रोन सर्वे कराया जाएगा।

    इसके उपरांत उक्त स्थलों की जाम की समस्या को समझते हुए समाधान की कार्रवाई की जाएगी। जाम वाली सड़कों पर आवश्यक कट या आवश्यक यू टर्न बनाए जाने हैं या अवैध अतिक्रमण को समाप्त करते हुए रेहड़ी पटरी को व्यवस्थित करने का कार्य किया जाना है।

    इसका निर्णय लेने से पूर्व ड्रोन सर्वे कराया जाना जरूरी है। जिसकी कार्रवाई शुरू की जाएगी। मालीवाडा चौक तथा काला पत्थर रोड के 500 मीटर चारों तरफ ड्रोन सर्वे के माध्यम से वास्तविकता की जानकारी सामने आएगी तथा यातायात विभाग से भी समन्वय स्थापित करते हुए टीम उक्त स्थलों को जाम मुक्त करने पर कार्य करेगी।

    संभव के दौरान प्राप्त हुई 10 शिकायत

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा निगम अधिकारियों सहित संभव जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को जन समस्याओं को सुना गया। मौके पर 10 शिकायत प्राप्त हुई, जिन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इनमें निर्माण विभाग से तीन, जलकल विभाग से तीन, टैक्स विभाग से एक, स्वास्थ्य विभाग से दो तथा अन्य विभाग से एक शिकायत प्राप्त हुई।इस मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह व अन्य उपस्थित रहे।