Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कफ सीरप की बड़ी खेप बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी, भनक लगते ही क्राइम ब्रांच ने दी दबिश; 7 गिरफ्तार

    By Vineet KumarEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 11:17 PM (IST)

    गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच और औषधि विभाग ने संयुक्त रूप से मेरठ रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में तस्करी का कफ सीरप बरामद किया। मौके से चार ट्रक माल, चार गाड़ियां और 20 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कफ सीरफ को बांग्लादेश भेजने की तैयारी हो रही थी।

    Hero Image

    गाजियाबाद की एक गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया है।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। औषधि विभाग और क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात मेरठ रोड के पास घूकना में एक गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि मौके से करीब चार ट्रक माल बरामद किया गया है। सात आरोपित हिरासत में लिए गए हैं। देर रात तक बरामद माल की गिनती में औषधि विभाग और पुलिस की टीम जुटी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके यहां करीब चार करोड़ रुपए की प्रतिबंधित कफ सीरप फैंसीडरिल बरामद किया गया है। यह माल गाजियाबाद से लाया गया था और बांग्लादेश भेजा जाना था। इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को घूकना मोड़ के पास बने गोदाम में छापा मारा। मौके पर गोदाम के बाहर ही चार मिनी ट्रक खड़े मिले। जांच में इन ट्रकों में ऊपर सड़े हुए चावल और चूने की बोरियों के नीचे कफ सीरप की शीशियां लदी हुई पाई गईं।

    पुलिस ने मौके से सात लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। मौके से 10 लाख रुपए से ज्यादा नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि कफ सीरप बाहर से गाजियाबाद लाकर अन्य प्रदेशों को भेजा जाता था या गाजियाबाद में ही बनाकर तस्करी कर बाहर भेजा जा रहा था इसकी जांच की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ में इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

    झारखंड और सोनभद्र में पकड़ा माल भी गाजियाबाद से गया

    झारखंड पुलिस ने रांची और सोनभद्र पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है। दोनों ही मामलों में सीरप गाजियाबाद से भेजा जाना पाया गया। इसके बाद रांची और सोनभद्र पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।

    औषधि विभाग ने नमूना लिया

    औषधि विभाग की टीम ने बरामद सीरप का नमूना लेकर जांच को भेजा है। जांच रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि सीरप नकली हैं या टैक्स चोरी कर माल गाजियाबाद से बाहर भेजा जा रहा था

    मौके से चार ट्रक माल बरामद करने के अलावा सात लोग हिरासत में लिए गए हैं। आरोपितों से पूछताछ में पूरे रैकेट की जानकारी की जा रही है। माल कहां से आता था और किन प्रदेशों में भेजा जाता था इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। शीघ्र मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। - पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी क्राइम