गाजियाबाद में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर की पत्नी से 4 लाख के कंगन ठगे, आप ना करें ये गलती
गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-5 में दो ठगों ने रिटायर्ड चीफ इंजीनियर की पत्नी को गहने चमकाने के बहाने से सोने के कंगन ठग लिए। बदमाशों ने पहले पीतल का कटो ...और पढ़ें
-1765856210589.webp)
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर सेक्टर-पांच में बर्तन और गहने चमकाने आए दो बदमाश सेवानिवृत चीफ इंजीनियर की पत्नी से सोने के कंगन ठगकर फरार हो गए। आरोपितों ने शुरुआत में पीतल का एक कटोरा साफ करके दिखाया था। इसके बाद महिला की कलाई में कंगन देख उन्हें भी चमकाने का झांसा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है। पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
राजनगर सेक्टर-पांच निवासी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर एमके अग्रवाल पत्नी 63 वर्षीय निशा अग्रवाल एवं बेटे के साथ रहते हैं। महिला के बेटे अरूज अग्रवाल ने कविनगर थाने में शिकायत दी है। उनके बेटे अनुज अग्रवाल के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उनकी मां नहाने के बाद घर के गेट पर धूप में बैठने के लिए आई थीं।
तभी दो बदमाशों ने पीतल के बर्तन चमकाने की बात कहकर बातों में उलझा लिया। एक ठग ने बर्तन में पानी मंगवाकर उसमें पाउडर डालकर पीतल के बर्तन साफ करने दिखाए और फिर बातों में उलझाकर उनके हाथ में पहने सोने के कंगन भी साफ करने का झांसा दिया।
कंगन लेने के बाद बदमाशों ने पानी में कंगन डालने का नाटक किया और बर्तन को कुछ देर तक गैस पर रखने के लिए कहा। इस दौरान जैसे ही उनकी मां अंदर गई तभी आरोपित वहां से फरार हो गए। इस दौरान बर्तन देखने पर पता चला कि बर्तन खाली था। दोनों बदमाश गली के मोड़ पर अपनी बाइक खड़ी करके आए थे। परेशान होकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
शिकायत पर कविनगर थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सूर्यबली मौर्य, एसीपी कविनगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।