Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद: SIR अभियान में फेक न्यूज रोकने के लिए समिति गठित, DEO ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

    Updated: Sat, 29 Nov 2025 02:00 AM (IST)

    गाजियाबाद में SIR अभियान के दौरान फेक न्यूज रोकने के लिए एक समिति गठित की गई है। DEO ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। समिति सोशल मीडिया पर प्रसारित गलत सूचनाओं की निगरानी करेगी ताकि अभियान से जुड़ी भ्रामक जानकारी जनता तक न पहुंचे। फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image

    SIR की प्रक्रिया में फेक न्यूज फैलाने वालों पर शिकंजा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान फेक न्यूज चलाने वालों पर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभियान के दौरान फेक न्यूज, भ्रामक सूचनाओं और असत्यापित प्रकरणों पर कड़ी निगरानी रखने और त्वरित कार्रवाई के लिए समिति गठित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SOP का हो कड़ाई से पालन

    इस कमेटी में अपर जिलाधिकारी नगर विकास कश्यप को समिति का अध्यक्ष और जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हरप्रीत कौर को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव और गैर-चुनावी दोनों अवधियों में फेक न्यूज रोकथाम के लिए निर्धारित स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाए।

    मीडिया, इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पुनरीक्षण तथा निर्वाचक नामावलियों से संबंधित किसी भी भ्रामक सूचना या फेक न्यूज पर तत्काल संज्ञान लेकर एसओपी में निर्धारित समयसीमा के भीतर तथ्य परक उत्तर जारी करना अनिवार्य होगा।