Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब: एक्यूआई में सुधार, फिर भी तीसरा सबसे प्रदूषित शहर

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 07:07 PM (IST)

    गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन यह अभी भी देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसा ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजियाबाद तीसरा सबसे प्रदूषित शहर।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। जिले के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में रविवार को गिरावट आई है। संजय नगर व इंदिरापुरम का एक्यूआइ बेहद खराब से खराब श्रेणी में आ गया, लेकिन देश के 250 शहरों में गाजियाबाद तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। पहले नंबर पर तमिलनाडू का तूतुकूड़ी और दूसरे नंबर पर नोएडा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को जिले का एक्यूआई 343 दर्ज किया गया था। रविवार को यह घटकर 315 रह गया। हवा की गति बढ़ने के कारण देश के ज्यादातर शहरों के एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद भी गाजियाबाद की हवा देश में तीसरे नंबर सबसे प्रदूषित रही।

    हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में होने के कारण लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। लोगों को जहरीली हवा में रही रहना पड़ रहा है। तूतुकूड़ी का एक्यूआइ 333 सबसे अधिक और नोएडा का 317 दूसरे नंबर पर रहा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि प्रदूषण रोकथाम के लिए कार्रवाई जारी है।

    गाजियाबाद क्षेत्र में AQI स्थिति
    (शनिवार एवं रविवार - दिसंबर 2025)
    क्षेत्र शनिवार
    (06 दिसंबर)
    रविवार
    (07 दिसंबर)
    गाजियाबाद 343 315
    इंदिरापुरम 305 268
    लोनी 398 367
    संजय नगर 325 298
    वसुंधरा बंद 328