Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad Accident: कार की टक्कर से CISF दारोगा की मौत, मेरठ से लौटते वक्त हुआ हादसा

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:31 AM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में गंगनहर पटरी मार्ग पर एक कार की टक्कर से सीआईएसएफ दारोगा दीपक (45) की मौत हो गई। वे मेरठ से लौट रहे थे जब एक अनियंत्रित कार ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।   

    Hero Image

    मृतक दीपक का फाइल फोटो। सौजन्य- स्वजन

    गंगनहर पटरी मार्ग पर कार की टक्कर से सीआईएसएफ दारोगा की मौत
    गाजियाबाद के मोहननगर में चल रही थी तैनाती
    Ghaziabad Accident: कार की टक्कर से CISF दारोगा की मौत, मेरठ से लौटते वक्त हुआ हादसा


    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी मार्ग पर बुधवार को गांव पैंगा के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार सीआईएसएफ दारोगा दीपक (45 वर्ष) की मौत हो गई। उनकी तैनाती गाजियाबाद के मोहननगर में चल रही थी। बुधवार को वे रिश्तेदारी में गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौटते समय अनियंत्रित कार ने ओवरटेक के चक्कर में टक्कर मार दी। कार चालक फरार हो गया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मुरादनगर के जलालपुर ढिंढार गांव के दीपक सीआईएसएफ( केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में दारोगा थे। वे बुधवार को बाइक से बीमार ताऊ को देखने के लिए मेरठ गये थे। लौटते समय जब वे निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी मार्ग पर पैंगा के पास पहुंचे तो कार ने ओवरटेक करने के चक्कर मे उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को मुरादनगर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गाजियाबाद हायर सेंटर रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

    सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।