शादी समारोह में कोविड गाइडलाइन का करें पालन : कोमल पंवार
फोटो नं.- 24मोदी-2 जागरण संवाददाता मोदीनगर कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी समारोह
फोटो नं.- 24मोदी-2 जागरण संवाददाता, मोदीनगर : कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसी के चलते प्रशासन अब इसको लेकर सख्त हो गया। प्रशासन ने जहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने पर कार्रवाई के लिए हल्का लेखपालों को निगरानी के आदेश दिए हैं। वहीं, लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कर कोरोना के खतरे को कम करने की अपील अधिकारियों के स्तर पर की जा रही है। नायब तहसीलदार कोमल पंवार ने बताया कि शादी, सगाई शुरू हो गई हैं। कोरोना के चलते शादी समारोह में डीएम ने केवल 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। इसलिए जो लोग पहले ही समारोह की अनुमति ले चुके हैं, उनकी 100 लोगों की अनुमति स्वत: ही हो गई है। जबकि, जो लोग आगे अनुमति लेंगे, उनको भी 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए समारोह के आयोजक और उसमें शामिल होने वाले लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने बताया कि जागरूक लोगों से अपील है कि वे प्रशासन की आंख और कान बनें। यदि वे कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा देखें तो इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। उन्होंने बताया कि हल्का लेखपालों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इसका ध्यान रखें कि कहीं पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। यदि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही होती मिली तो जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।