इंदिरापुरम साई मंदिर कट के पास एक्सप्रेस-वे से होगा प्रवेश
सौरभ पांडेय साहिबाबाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ और दिल्ली से आने वाले लोगों को सीधे
सौरभ पांडेय, साहिबाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ और दिल्ली से आने वाले लोगों को सीधे इंदिरापुरम में एंट्री मिल सकेगी। इसके लिए एक्सप्रेस-वे की छह लेन पर एग्जिट (निकास) बनाने का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआइ) ने लगभग पूरा कर लिया है। हालांकि दिल्ली से आने वाले वाहन चालक अगर इस एग्जिट से बाहर नहीं निकलते हैं तो फिर डासना के पास ही उन्हें एक्सप्रेस-वे से एग्जिट मिल सकेगा। यूपी गेट से डासना के बीच एक्सप्रेस वे के सभी कट बंद करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
14 लेन के हाईवे में बीच की छह लेन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की जबकि एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर चार-चार लेन एनएच-नौ की हैं। एक्सप्रेस-वे का प्रयोग दिल्ली से सीधे मेरठ जाने वाले वाहन चालक कर सकेंगे। पांच स्थानों पर एक्सप्रेस-वे से बाहर निकलने का प्रावधान रहेगा जिसमें गाजीपुर, इंदिरापुरम, डासना, हापुड़ और मेरठ शामिल है। यूपी गेट से डासना के बीच काम अधूरा होने के चलते एक्सप्रेस-वे और एनएच नौ की 14 लेन एक साथ ही थीं। अब यूपी गेट से आगे एक्सप्रेस-वे को एनएच से अलग करने के लिए डिवाइडर बनाने शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही सभी कट भी बंद किए जा रहे हैं।
इंदिरापुरम के पास से मिलेगा एग्जिट: एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर बनाने के साथ ही इंदिरापुरम के पास बन रहे एग्जिट का काम लगभग पूरा हो गया है। अक्षरधाम से आने वाले वाहन चालक इंदिरापुरम के लिए साई मंदिर कट के पास से एग्जिट कर सकेंगे। यहीं से आगे नोएडा भी जा सकेंगे। मेरठ से आने वाले वाहन चालक भी एग्जिट का प्रयोग कर इंदिरापुरम, नोएडा और खोड़ा आदि जा सकेंगे। दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालक अगर इस एग्जिट से बाहर नहीं निकलते तो उन्हें डासना तक जाना होगा और वहां से गाजियाबाद में एंट्री मिल सकेगी। यूपी गेट से डासना के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से जारी है। इंदिरापुरम के साई मंदिर कट के पास एक्सप्रेस-वे का एग्जिट बना दिया गया है। साथ ही एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर बनाने का काम जारी है जिससे मेरठ जाने वाले वाहनों को सुविधा मिल सके। यूपी गेट के पास बने सभी कट बंद कर एक्सप्रेस-वे को अलग कर दिया गया है।
- मुदित गर्ग, परियोजना अधिकारी, एनएचएआइ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।