नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा-पालकी
जासं गाजियाबाद नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी की गूंज के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास व पूरी आस्था के साथ मनाया गया। राजनगर स्थित इस्कान मंदिर सहित शहरभर के मंदिर रंग-बिरंगी लाइट व फूलों से सजाए गए। सभी मंदिरों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों ने मंदिर में भगवान के दर्शन किए।

जासं, गाजियाबाद : नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी, घोड़ा, पालकी की गूंज के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास व पूरी आस्था के साथ मनाया गया। राजनगर स्थित इस्कान मंदिर सहित शहरभर के मंदिर रंग-बिरंगी लाइट व फूलों से सजाए गए। सभी मंदिरों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों ने मंदिर में भगवान के दर्शन किए। हालांकि इस्कान मंदिर में कपाट बंद रहे। भक्तों को आनलाइन दर्शन कराए गए। घरों में भी सुबह से ही बाल गोपाल राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजाए गए। साथ ही लड्डू गोपाल को सजाया गया और पूजा-अर्चना कर लोगों ने व्रत रखा। रात 12 बजते ही सभी मंदिरों घंटे, घड़ियाल, शंख आदि की ध्वनि गूंजने लगी।
इस साल जिले में कोरोना से राहत होने की वजह से पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखा। मंदिरों को सजाने का काम दो दिन पहले ही शुरू हो गया था। इस्कान मंदिर में राजनगर मंदिर से लेकर तीनों ओर सड़क पर करीब पांच सौ मीटर तक रंगबिरंगी लाइट लगाकर सजाया गया। वहीं भव्य फूल बंगला व 56 भोग का आयोजन हुआ। हालांकि जन्माष्टमी उत्सव के दौरान 50 लोग ही मंदिर में रहे। इसमें मंदिर फेस्टिवल समिति के पदाधिकारी व प्रतिदिन नियम से दर्शन करने वाले आठ से 10 लोग शामिल हुए। मंदिर समिति की ओर से फेसबुक पेज आदि पर आनलाइन दर्शन कराए गए। इसके साथ ही मोरटा स्थित मनन धाम मंदिर में समिति की ओर से ही कीर्तन किया गया व भक्तों को लाइव दर्शन कराया गया। उधर, राकेश मार्ग स्थित वैष्णो मंदिर, दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर, दुर्गा मंदिर जीटी रोड, गोविदपुरम स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, होली चाइल्ड चौराहा स्थित शिव मंदिर में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाया गया। रात को करीब पौने 12 बजे चंद्रदेव के दर्शन हुए। इसके बाद सभी ने अर्घ्य देकर अपना व्रत संपन्न किया।
सोसायटियों में हुए कार्यक्रम : राजनगर एक्सटेंशन स्थित ब्रेव हार्ट्स सोसायटी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी के बच्चों ने श्रीकृष्ण बाल लीला की नाट्य प्रस्तुति दी। इसके साथ ही बच्चों ने मटकी फोड़ का भी आयोजन किया। सोसायटी के मंदिर में श्रीकृष्ण दरबार सजाया गया। वहां भजन-कीर्तन, आरती व प्रसाद वितरित हुआ। अध्यक्ष डा.एके सिन्हा, महासचिव दीपांशु मित्तल, उपाध्यक्ष अमितोष शर्मा, एओए पदाधिकारियों के संरक्षण में कार्यक्रम हुआ। उधर, इस्कान यूथ फ्राम गाजियाबाद द्वारा राजनगर रेजिडेंसी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। हर्ष सक्सेना, भूपेश त्यागी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस दौरान अमित कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में टी-सीरीज कलाकारों ने राधा-कृष्ण के भजनों से समां बांध दिया। एओए अध्यक्ष एबी सिंह, सचिव सुरेंद्र राजपूत, जीसी गर्ग, सुनीता भाटिया, पूनम जैन, विनम्र जैन, दयाल अग्रवाल, अमित सिघल, गौरव बंसल सहित सोसायटियों निवासियों व एओए पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम हुआ। वहीं राजनगर एक्सटेंशन, कविनगर, गोविदपुरम, एनएच-9, विजयनगर आदि शहरभर की सोसायटियों में आयोजन हुए। बाक्स..
जिला जेल में 1,551 कैदी व बंदियों ने रखा व्रत
जासं, गाजियाबाद : डासना स्थित जिला कारागार में भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि 1,551 कैदी व बंदियों ने व्रत रखा। इनमें 115 महिलाएं शामिल थीं। जेल में मां के साथ बंद छह साल तक के नौ बच्चों ने कृष्ण भक्ति के भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी। जेल में शाम पांच बजे से ही समारोह शुरू हो गया था, जो देर रात तक चला। इसमें शानदार झांकी निकाली गई। जेल में व्रत रखने वालों के लिए प्रशासन ने फलाहार की व्यवस्था की थी। देर रात चांद दिखने के बाद व्रत खोलने के लिए भी भोजन बनवाया गया था। देर रात जेल के बाहर स्थित मंदिर में जेल के अधिकारी व कर्मचारियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। वहीं पुलिस लाइन के मंदिर में भी भव्य आयोजन हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।