उपभोक्ताओं को लाभ गिनाकर केवाईसी पूरा करा रहा विद्युत निगम
विद्युत निगम उपभोक्ताओं से केवाईसी फार्म अपडेट करा रहा है ताकि विद्युत बिल रीडिंग और अपडेट एसएमएस के जरिये पहुंचेंगा

उपभोक्ताओं को लाभ गिनाकर केवाईसी पूरा करा रहा विद्युत निगम
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : विद्युत निगम उपभोक्ताओं से केवाईसी फार्म पूरा कराने में जुटा है। फार्म में उपभोक्ता का नाम, विद्युत खाता संख्या, मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी भरनी होगी। इससे उपभोक्ताओं को एसएमएस व ई-मेल के जरिये बिजली बिल, बिजली कटौती व अन्य विभागीय सूचनाएं मिलेंगी।
अधिशासी अभियंता एके वर्मा ने बताया कि केवाईसी पंजीकरण के लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी बिजलीघर या बिलिंग केंद्र में जाकर एक फार्म भरना होगा, जिसके बाद उपभोक्ता को विभाग की एसएमएस अलर्ट सेवा मिलना शुरू हो जाएंगी। काफी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट हैं, लेकिन अभी काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी दर्ज नहीं कराई हैं। उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को बिजली मीटर से मीटर रीडर द्वारा ली गईं बिजली यूनिट, बिजली बिल की राशि, बिल जमा करने की तारीख आदि का ब्योरा मिलता रहेगा। इसके अलावा भविष्य में विभाग की ओर से लिए जाने वाले शटडाउन या विद्युत कटौती की जानकारी भी एसएमएस या ई-मेल पर प्राप्त होगी। बिजली यूनिट की जानकारी मिलने से गलत बिल आने का खतरा नहीं होगा।
-------------
फर्जी एसएमएस से रहे सावधान
अधिशासी अभियंता एके वर्मा ने बताया कि बिजली बिलों के फर्जी मैसेज भेजकर साइबर ठगी की कोशिश की जा रही है। ऐसे धोखेबाज पहले फोन नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं, जिसमें कहा जाता है कि आपकी बिजली काट दी जाएगी क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है और दिए गए नंबर से संपर्क करने को कहा जाता है। फर्जी संदेश पर कोई भी निजी जानकारी साझा न करें। विद्युत निगम की ओर से कोई धमकी या ऐसे मैसेज नहीं भेजे जाते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।