Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक एसी बसों का कराया तय, नोएडा जाने को चुकाने होंगे 50 रुपये

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 06:06 AM (IST)

    इलेक्ट्रिक एसी बसों के परिचालन के लिए शहरी परिवहन निदेशालय ने किराया तय कर दिया है। न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा। अधिकतम किराया 55 रुपये लिया जाएगा। पुराना बस अड्डा से नोएडा सिटी सेटर तक जाने के लिए 50 रुपये किराया देना होगा। दादरी बस अड्डे तक जाने के 40 रुपये लगेंगे।

    इलेक्ट्रिक एसी बसों का कराया तय, नोएडा जाने को चुकाने होंगे 50 रुपये

    आशीष गुप्ता, गाजियाबाद : इलेक्ट्रिक एसी बसों के परिचालन के लिए शहरी परिवहन निदेशालय ने किराया तय कर दिया है। न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा। अधिकतम किराया 55 रुपये लिया जाएगा। पुराना बस अड्डा से नोएडा सिटी सेंटर तक जाने के लिए 50 रुपये किराया देना होगा। दादरी बस अड्डे तक जाने के 40 रुपये लगेंगे। यह भी तय किया है कि बस डिपो, चार्जिंग स्टेशन और बस शेल्टर का निर्माण राज्य स्मार्ट सिटी योजना के फंड से कराया जाएगा। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। पहले इस निर्माण के लिए राज्य सरकार को अलग से फंड जारी करना था। डिपो, चार्जिंग स्टेशन और बस शेल्टर के निर्माण में 30 करोड़ तीन लाख 140 रुपये की लागत आएगी। चलेंगी 50 बसें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में 50 एसी इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन इस वर्ष शुरू होना प्रस्तावित है। पीपीपी मॉडल पर बसों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम की एक कंपनी का चयन किया जा चुका है। बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए बोंझा गांव में मेरठ तिराहे के पास 20 हजार वर्ग मीटर भूमि चिह्नित की गई है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सिस्टम (सीएंडडीएस) विग को दी गई है। यहां एक विद्युत सब स्टेशन भी बनेगा। इसके अलावा रूटों पर बस शेल्टर बनाए जाएंगे। 30 सीटर बसें बेड़े में होंगी शामिल

    इलेक्ट्रिक एसी बसें 30 सीटर होंगी। इनके लिए बस डिपो में रैपिड चार्जिंग की व्यवस्था रहेगी। बस में 151 किलोवॉट की नई जनरेशन की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बैटरी 45 मिनट में पूरी चार्ज हो जाएगी। एक बार चार्जिंग पर बस 200 किलोमीटर दौड़ सकेगी। रूटों के इंटरसेक्शन पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

    -----

    ये होगा किराया

    किलोमीटर-किराया

    0 से 4 - 10 रुपये

    4.1 से 5 - 15 रुपये

    5.1 से 8 - 20 रुपये

    8.1 से 10 - 25 रुपये

    10.1 से 12 - 30 रुपये

    12.1 से 17 - 35 रुपये

    17.1 से 25 - 40 रुपये

    25.1 से 28 - 45 रुपये

    28.1 से 35 - 50 रुपये

    35.1 से अधिक - 55 रुपये

    ------

    किराया भुगतान का माध्यम : ई-वॉलेट, स्मार्ट कार्ड और कैश

    ------

    पहले चरण में इन छह रूटों पर दौड़ेंगी बसें - आनंद विहार से मोदीनगर (35 किलोमीटर, 10 बसें)

    - आनंद विहार से एएलटी (20 किलोमीटर, आठ बसें)

    - दिलशाद गार्डन से गोविदपुरम (20 किलोमीटर, आठ बसें)

    - न्यू बस अड्डा से दादरी (25 किलोमीटर, आठ बसें)

    - पुराना बस अड्डा से नोएडा सिटी सेंटर (30 किलोमीटर, 10 बसें)

    - लोनी से नया बस अड्डा (30 किलोमीटर, छह बसें)

    ------

    गाजियाबाद में चलने वाली इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया तय कर दिया गया है। साथ ही निर्धारित किया गया है कि बस डिपो, चार्जिंग स्टेशन और बस शेल्टर राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के फंड से बनेंगे।

    - अजीत सिंह, संयुक्त निदेशक, शहरी परिवहन निदेशालय