दीपावली की खुशियां बदलीं मातम में, घरेलू विवाद के चलते नंदग्राम दो युवकों ने की आत्महत्या
गाजियाबाद के नंदग्राम में घरेलू विवाद के कारण दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। राहुल नामक युवक ने फांसी लगाकर और मोहित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
-1761035602673.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में घरेलू विवाद में दो युवकों ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के मुताबिक नंदग्राम की विकलांग कालोनी निवासी 20 वर्षीय अभिषेक ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे जहरीला पदार्थ खा लिया।
स्वजन उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभिषेक के भांजे सूरज का कहना है कि रात सभी स्वजन ने दीवाली पर खूब पटाखे फोड़े थे। उसके बाद सभी लोग देर रात सो गए। सुबह अभिषेक बिस्तर पर अचेत थे और उनके मुंह से खून आ रहा था। तत्काल उन्हें नजदीक के मरियम अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया।
इसके बाद संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभिषेक पेशे से इलेक्ट्रिशियन थे।
दूसरा मामला भी नंदग्राम का
वहीं आत्महत्या का दूसरा मामला भी नंदग्राम थानाक्षेत्र का है। नूर नगर सिहानी निवासी 35 वर्षीय कपिल ने दीवाली की रात करीब 11 बजे फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह का पता किया जा रहा है। स्वजन ने कोई शिकायत नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।