यूपी के आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट हैक, ईरान-फलस्तीन के समर्थन में मैसेज चलने से प्रदेश में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट हैक हो गई, जिससे पूरे प्रदेश में 250 से अधिक स्क्रीन पर ईरान और फलस्तीन के समर्थन में संदेश प्रसारित होने लगे। हापुड़ के डीएम ने सबसे पहले इसकी सूचना दी, जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पूरा सिस्टम बंद कर दिया गया। इस साइबर हमले से सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया है और अब अधिकारी साइबर विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं। यह घटना प्रदेश की साइबर सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

स्क्रीन पर ईरान और फलस्तीन के समर्थन में संदेश चला दिए गए।
जागरण संवाददाता, हापुड़: उत्तर प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट शुक्रवार सुबह हैक हो गई। इसके साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया।
हैकरों ने वेबसाइट को हैक तो किया ही, इसके साथ ही ईरान और फलस्तीन का समर्थन करते हुए संदेशों को भी प्रसारित कर दिया गया।
वेबसाइट के जरिये प्रदेश भर में सार्वजनिक स्थानों और कलेक्ट्रेट में लगी 250 से ज्यादा स्क्रीन पर ईरान और फलीस्तन को लेकर मैसेज दिखने लगा।
हापुड़ के डीएम को सबसे पहले इस गतिविधि की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत लखनऊ मुख्यालय को इस बारे में सूचना दी।
दोपहर दो बजे बंद किया पूरा सिस्टम, साइबर एक्सपर्ट्स की ली जा रही मदद
इसके बाद करीब दोपहर 2 बजे आपदा प्रबंधन विभाग का पूरा सिस्टम बंद कर दिया गया, इसके बाद ही इन मैसेज का प्रसारण रुका।
विभाग के अधिकारी अब मामले की जांच में जुटे हैं और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है। इस साइबर हमले से सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया है और सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
फिलहाल, वेबसाइट को सुरक्षित करने और दोबारा चालू करने की कोशिशें जारी हैं। इस घटना ने प्रदेश के साइबर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।