Delhi Meerut RRTS Corridor LIVE Updates: डेढ़ साल बाद मेरठ तक काम पूरा होगा, तब भी आपकी सेवा में मैं ही रहूंगा: जनता से बोले PM
पीएम मोदी ने देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में मौजूद थे। उद्घाटन के बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित किया और लोगों से देश की इस संपत्ति को कभी न नुकसान पहुंचाने का भी वादा लिया।

Delhi Meerut RRTS Corridor LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले भाग साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन कर दिया है।
नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन के बाद पीएम जनसभा संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान आमजन के मुद्दों को लेकर चर्चाएं कीं। इस दौरान उन्होंने नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन के विकास में योगदान के बारे में भी बात की साथ ही उन्होंने लोगों से इस ट्रेन को नुकसान न पहुंचाने का भी वादा कराया।
साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, जनसभा स्थल के आसपास वाले इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हाइराइज सोसायटियों, मकानों की छतों पर पुलिस की ड्यूटी दी और संदिग्धों पर नजर रखी।
पीएम ने लोगों से ट्रेन को नुकसान न पहुंचाने का वादा लेते हुए भारत माता के जयकारे का साथ संबोधन खत्म किया। इसके साथ ही यह कार्यक्रम भी समाप्त हो गया है।
पीएम ने लोगों से नमो भारत ट्रेन को नुकसान न पहुंचाने का लिया वादा।
उन्होंने कहा कि आपके त्योहार अच्छे जाते हैं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। इसी से मेरा त्योहार मन जाता है, आप प्रगति करेंगे तो देश प्रगति करेगा।
PM Modi ने केंद्रीय कर्मचारियों दिवाली का बोनस देने की भी घोषणा की है। इससे सभी परिवार में त्योहार की खुशी होगी।
इससे पहले केंद्र सरकार रक्षा बंधन पर बहनों को उपहार दे चुकी हैं। उज्जवला योजना के लाभर्थियों को 500 रुपये सस्ता सिलेंडर दिया गया है।
केंद्र सरकार ढाई लाख करोड़ रुपये यूरिया पर खर्च करता है।
कृषि उत्पादों पर 2014 में गेंहू एमएसपी 1400 था। अब दो हजार के पार है और मसूर की दाल का रेट को दो गुना हो गया है।
देश का हर परिवार अच्छे से मना सके इसके लिए केंद्र योजना लाई है, जिसका किसानों, कर्मचारी लाभ होगा।
दिल्ली-मेरठ का ये 80 किमी से ज्यादा का ट्रैक तो बस एक शुरुआत है। पहले फेज में दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होने वाले हैं।
आज जो तेज रफ्तार नमो भारत शुरू हुई है, वो भी मेड इन इंडिया है, भारत की अपनी ट्रेन है। अभी प्लेटफार्म पर स्क्रीन डोर के सिस्टम का लोकार्पण हुआ है, वो भी मेड इन इंडिया है। नमो भारत, भविष्य के भारत की झलक है। नमो भारत, इस बात का भी प्रमाण है कि जब देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है।
प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसों का नेटवर्क तैयार हो रहा है। प्रेदश को 10 करोड़ दिया जा रहा है। दिल्ली में 800 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक बसें शुरू हो गईं हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज का भारत आसमान में भी पंख फैला रहा है। हवाई चप्पल वालों को हवाई यात्रा करा रहे है। विमान कम्पनियां 1 हाजर से ज्यादा विमानों का आर्डर दे चुकी हैं।
21वीं सदी का हमारा भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा है। आज का भारत चंद्रयान को चंद्रमा पर उतारकर दुनिया में छाया हुआ है। आज का भारत G20 का इतना शानदार आयोजन करके दुनिया के लिए आकर्षण, उत्सुकता और दुनिया का भारत के साथ जुड़ने का एक नया अवसर बन गया है।
सार्वजनिक यातायात पर जितना खर्च हो रहा है कभी नहीं हुआ। हम जल, थल और नभ में काम कर रहे हैं। सबसे बड़ा वाटरवोट टर्मिनल काशी से बन रहा है।
रेलवे जल्द ही 100 प्रतिशत बिजली करण होगा। इसके पहले वन्देभारत, अम्रत भारत नमो भारत की त्रिवेणी नए भारत की प्रतीक बनेगी। यातयात के माध्यमों को जोड़ा जा रहा है। नमो भारत मे भी इसका ख्याल रखा गया है कि स्टेशनों पर बस अड्डा मेट्रो व रेलवे स्टेशनों को जोड़ती है
यह भारतीय रेल के कायाकल्प का दशक है। आप लोगों को पूरी रेल बदली हुई आएगी, मुझे छोटे सपने व मरते-मरते चलने आदत नहीं है।
अभी मुझे इस आधुनिक ट्रेन से यात्रा का भी अनुभव प्राप्त हुआ है। मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है और आज रेलवे का ये नया रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है।
पीएम ने आगे कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। इसका मेरठ वाला हिस्सा 1-1.5 साल के बाद पूरा होगा, उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा।
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि 21वीं सदी का हमारा भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा। आज का भारत एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल जीतकर दिखाता है।
PM Modi ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां नवरात्र में शुभ कार्य करने की परंपरा है। नमो भारत ट्रेन में ज्यादातर स्टाफ महिला है।
PM Modi ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली नमो भारत ट्रेन राष्ट्र को समर्पित, चार साल पहले आधार शिला रखी थी।
पूरे देश के लिए है ऐतिहासिक क्षण।
पीएम मोदी ने किया बेंगलुरू मेट्रो के दो खंडो का उद्घाटन
सीएम योगी अपने संबोधन में जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 में फरवरी में पीएम मोदी आगरा मेट्रो का उद्घाटन करें।
CM योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत करते हुए कहा कि नमो भारत ट्रेन उपकार है।
RapidX Corridor LIVE Updates: नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी जनसभा स्थल पहुंच चुके हैं, जहां अब पीएम जनता को संबोधित करेंगे।
Namo Bharat Rail Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईस्पीड नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन कर दिया है। पीएम ने उद्घाटन के बाद स्कूली बच्चों के साथ ट्रेन का सफर कर रहे हैं।
RapidX Corridor LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद में नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन के उद्घाटन के लिए गाजियाबाद में पहुंचेंगे, जहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, सभास्थल पहुंचे लोग उत्साहित हैं। वहीं, महिलाएं मोदी आया रे विकास लाया रे गीत गा रही हैं।
PM Modi Live: गाजियाबाद में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर जिले के लोग काफी उत्साहित हैं। वहीं, प्रधानमंत्री को सुनने के लिए एक बुजुर्ग साइकिल से सभा स्थल पहुंचे हैं।

Namo Bharat Rail Live: PM Modi की जनसभा में काले कपड़े पहनकर आने वालों को सभा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं, भोजपुर से आई मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षाकर्मी जनसभा स्थल में एंट्री नहीं दे रहे हैं।

RapidX Corridor LIVE Updates: पीएम मोदी आज दोपहर को नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और जनसभा स्थल के आसपास, साहिबाबाद से लेकर दुहाई स्टेशन के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

RRTS Corridor LIVE Updates: नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी की होने वाली जनसभा में काले कपड़े पहनकर आए लोगों को सुरक्षाकर्मी सभास्थल में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।

PM Modi RRTS Corridor Live: पीएम मोदी आज दोपहर को नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। ट्रेन के उद्घाटन से पहले पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।