विधवा से शरण मांगकर भतीजी ने कब्जा लिए दो फ्लैट
- फर्जी पावर आफ अटार्नी बनवाकर अपने नाम कराया बैनामा जागरण संवाददाता गाजियाबाद वृद्ध वि

- फर्जी पावर आफ अटार्नी बनवाकर अपने नाम कराया बैनामा
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: वृद्ध विधवा ने भतीजी और भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ दो फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री कराने और कब्जा करने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाली पुलिस फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-----
रुपये भी हड़प लिए
गगन एन्क्लेव निवासी प्रवीन कपूर ने बताया कि 16 साल पहले उन्होंने बड़े भाई सुरेंद्र मेहता के नाम यहां जमीन खरीदकर तीन फ्लैट बनाए थे। तभी से वह यहां रह रही हैं। ऊपर वाले दोनों फ्लैट खाली थे। करीब एक साल पूर्व छोटे भाई विजय की लड़की दिव्या आई और पति से तलाक का केस जारी होने की बात कह शरण मांगी। दिव्या अपने दोस्त अमित के साथ प्रथम तल वाले फ्लैट में रहने लगी और जरूरत के नाम पर उनसे 15 लाख रुपये भी ले लिए। दिव्या ने प्रवीन की अमेरिका में रहने वाली बेटी से भी लाखों रुपये उधार ले लिए थे, जो उसने नहीं लौटाए।
-----
दे रही हत्या की धमकी फरवरी-2020 में अमित की मौत हो गई। जुलाई-2021 में उन्होंने रुपये लौटाने और दिव्या से फ्लैट खाली करने को कहा तो वह बोली कि फ्लैट उसके हैं। विरोध करने पर आरोपित उन्हें हत्या की धमकी दे रही है। पीड़िता के मुताबिक दिव्या ने फरवरी-2012 में एक फ्लैट की फर्जी पावर आफ अटार्नी सुरेंद्र मेहता से उनके नाम पर और दूसरे फ्लैट की अपनी मां के नाम पर बनवाकर दोनों फ्लैटों की फर्जी रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। प्रवीन का आरोप है कि जांच में पावर आफ अटार्नी फर्जी पाई गई हैं। दिव्या का तलाक भी 2016 में हो चुका था। आरोप है कि दिव्या ने अपनी मां शोभा, पिता विजय, ताऊ सुरेंद्र मेहता और अमित के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।