Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मिटा रही लोगों के बीच की दूरी: पुलिस क्षेत्राधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Sep 2020 09:36 PM (IST)

    संवाद सहयोगी लोनी आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस मिटा रही लोगों के बीच की दूरी: पुलिस क्षेत्राधिकारी

    संवाद सहयोगी, लोनी: आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस लोगों के बीच की दूरी समाप्त करने के साथ असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने में लगी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव आने का समय नजदीक आ गया है। नंबर-दिसंबर में ग्राम पंचायत चुनाव होने की संभावना है। हालांकि फिलहाल शासन की ओर से कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है। इसके बावजूद पुलिस ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सफल कराने की तैयारियों में जुटी है। उन्होंने बताया कि पांच वर्ष पूर्व चुनाव के दौरान जो झगड़े या चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच मनमुटाव हुआ था। उसे समाप्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों से समय-समय पर आपसी सौहार्द के साथ रहने और चुनाव के दौरान हुए मनमुटाव को समाप्त करने की अपील की जा रही है। वहीं ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले असामाजिक तत्वों और जिनपर चुनाव प्रभावित करने की संभावना है। उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। शासनादेश के अनुसार चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। यदि किसी के द्वारा चुनाव के दौरान माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।