मोदी शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू
फोटो नं.- 4मोदी-3 किसानों को राहत -पेराई सत्र शुरू करने से पहले विधिवत की गई पूजन -पह
फोटो नं.- 4मोदी-3
किसानों को राहत
-पेराई सत्र शुरू करने से पहले विधिवत की गई पूजन
-पहली बार सेठ उमेश कुमार मोदी ने किसानों से किया सीधा संवाद
जागरण संवाददाता, मोदीनगर : विधिवत पूजन के बाद बुधवार को मोदी शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया। इस मौके पर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी, भोजपुर ब्लाक के प्रमुख कृष्णबीर सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। सेठ उमेश कुमार मोदी ने शुगर मिल शुरू होने पर किसानों को बधाई दी। 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब मिल के शुभारंभ के मौके पर सेठ उमेश कुमार मोदी किसानों के बीच आए और उनसे सीधा संवाद किया।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि उनके पिता सेठ गूजरमल मोदी ने मोदीनगर को जो पहचान थी, उसे वह मिटने नहीं देंगे। आपसी विवाद के कारण जो फैक्ट्रियां यहां बंद हुई, उनको दोबारा से शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए किसानों और क्षेत्र की जनता से सहयोग मांगा। कहा कि पूरी कोशिश है मोदीनगर को लुटने से बचाया जाए। यहां उद्योग लगेंगे तो किसान, मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। उनके परिवार के बच्चों को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी।
किसानों के गन्ना बकाया के भुगतान के बारे में उन्होंने कहा कि तमाम योजनाओं पर अभी काम चल रहा है। जैसे ही अन्य मदों से पैसा आएगा, उसे भुगतान में दिया जाएगा। एक भी पैसा दूसरे किसी काम में नहीं उठाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मोदी शुगर मिल के उपाध्यक्ष वेदपाल मलिक और जीएम गन्ना राहुल त्यागी को प्रतिनिधि नियुक्त किया। उन्होंने दोनों को जिम्मेदारी सौंपी कि दोनों लोग किसानों और यहां के जागरूक लोगों को पूरी स्थिति से लगातार अवगत कराएंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि किसानों से उनका पारिवारिक रिश्ता है जिसे हर हाल में पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। जन्मभूमि का व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ा महत्व होता है। इसलिए मोदीनगर का चहुंमुखी विकास उनके जीवन की प्राथमिकता है।
विधायक डॉ. मंजू शिवाच व भोजपुर ब्लाक के प्रमुख ने भी विचार रखे। उन्होंने पेराई सत्र शुरू होने पर किसानों को बधाई दी। इस दौरान किसानों ने भी भुगतान और मोदीनगर के अस्तित्व को बचाने के लिए सेठ उमेश कुमार मोदी को अपने सुझाव दिए। इससे पूर्व सभी ने हवन में हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से केन कैरियर में गन्ना डालकर मिल में उत्पादन शुरू कराया।
इस मौके पर मोदी इंडस्ट्रीज के निदेशक अभिषेक मोदी, शुगर मिल के पदाधिकारी एनपी बंसल, डीडी कौशिक, निवाड़ी के पूर्व चेयरमैन अनिल त्यागी, भाकियू नेता नेपाल सिंह, बिट्टू खंजरपुर, पप्पी नेहरा, सतेंद्र तोमर, महेश त्यागी, पूर्व पार्षद प्रेमचंद त्यागी, रामअवतार त्यागी, कृष्णपाल सिंह दुहाई, वेदपाल मुखिया, कुलदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।
-------------------
-अनिल त्यागी
------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।