चंद्रपाल तिवारी ने लिया एडीएम सिटी का अतिरिक्त चार्ज
एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज चल रहा है।
जासं, गाजियाबाद : झांसी में मंडी समिति के डिप्टी डायरेक्टर चंद्रपाल तिवारी को गाजियाबाद के एडीएम सिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह फिलहाल झांसी के साथ गाजियाबाद के एडीएम सिटी पद का भी काम संभालेंगे। चंद्रपाल तिवारी वर्ष 2009 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। वह पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट झांसी, एडीएम कुंभ मेला रह चुके हैं और वर्तमान में झांसी में मंडी समिति के डिप्टी डायरेक्टर हैं।
एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज चल रहा है। संक्रमण ठीक होने के बाद भी वह होम क्वारंटाइन में रहेंगे। इसके चलते वह काफी समय तक कामकाज से दूर रहेंगे। एडीएम सिटी कार्यालय का कामकाज पिछले एक सप्ताह से उनके न होने की वजह से प्रभावित हो रहा था। शैलेंद्र कुमार सिंह को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बनाई गई समिति का नोडल प्रभारी भी बनाया गया था। जिले में कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए चंद्रपाल सिंह को एडीएम सिटी पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।