शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार: अंशु जैन
जागरण संवाददाता साहिबाबाद एक अगस्त को बकरीद (ईद-उल-अजहा) और तीन अगस्त को रक्षाबंधन है
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :
एक अगस्त को बकरीद (ईद-उल-अजहा) और तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों को अलर्ट कर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। बृहस्पतिवार को ट्रांस हिडन के कई स्थानों पर पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने पुलिस बल के साथ प्रह्लादगढ़ी, वसुंधरा, इंदिरापुरम, मकनपुर समेत अन्य स्थानों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वह शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद व रक्षाबंधन का त्योहार मनाएं। शारीरिक दूरी का ख्याल रखें, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने और तत्काल प्रभाव से गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। क्षेत्र से मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लेने का भी निर्देश दिया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि थाना व चौकी क्षेत्र में रहने वाले पीस कमेटी के सदस्यों से भी संपर्क कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद की अपील करें। वहीं, लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआइयू) भी हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। बकरीद और रक्षाबंधन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। पुलिस अलर्ट पर है। बृहस्पतिवार को पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई है।
- अंशु जैन, सीओ इंदिरापुरम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।