सरकारी सील तोड़ने पर बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज
महेंद्रा एंक्लेव में सरकारी सील तोड़कर अवैध निर्माण करने के आरोप में जीडीए के जेई ने दो बिल्डरों पर कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इस मामले पर आरोपित बिल्डरों को नोटिस जारी किया था। जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : महेंद्रा एंक्लेव में सरकारी सील तोड़कर अवैध निर्माण करने के आरोप में जीडीए के जेई ने दो बिल्डरों पर कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इस मामले पर आरोपित बिल्डरों को नोटिस जारी किया था। जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया।
कविनगर एसएचओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि वीरपाल सिंह तोमर, अंशुल राना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जीडीए के प्रवर्तन चार में तैनात जेई परशुराम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एंक्लेव में अवैध रूप से निर्माण कर फ्लैट बनवा रहे थे। जिसका मानचित्र जीडीए के पास नहीं है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जीडीए ने बीते साल बिल्डिग सील कर दी थी। साथ ही आरोपितों को नोटिस जारी किया था। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया और सरकारी सील तोड़कर निर्माण कराने लगे। जिस पर शिकायत की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।