वीडियो कॉल पर उतारेंगी भाई की आरती, करेंगी कोरोना से सुरक्षा की प्रार्थना
जासं गाजियाबाद इस साल रक्षाबंधन पर कोरोना महामारी की वजह से तौर तरीके बदल गए हैं। बहन
जासं, गाजियाबाद : इस साल रक्षाबंधन पर कोरोना महामारी की वजह से तौर तरीके बदल गए हैं। बहन भाई एक दूसरे का और अपना कोरोना से सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहे हैं। राखी भी इस साल कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांधी जाएगी। ज्यादातर बहनें इस साल अपने हाथ से राखी बनाकर ही बांधेंगी तो इस साल ऑनलाइन पर्व मनाने का भी चलन बढ़ गया है।
प्रताप विहार की रहने वाली आराध्या रावत अपने ग्रांड पेरेंट्स के साथ उत्तराखंड गई थी और कोरोना की वजह से वहीं फंस गई। इस साल वह अपने भाई सोम रावत को वीडियो कॉल कर आरती उतारेंगी और अपने भाई की रक्षा की प्रार्थना करेंगी। वहीं गीताली भी त्योहार पर राखी खरीदने के लिए बाजार नहीं जाएंगी। अपनी और अपने भाई सिद्धार्थ की कोरोना से सुरक्षा का ध्यान रखेंगी। घर पर रहकर ही अपने हाथ की बनी राखी बांधते हुए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने का वचन लेंगी। जब भी भाई घर से बाहर निकलेंगे और मास्क लगाने का ध्यान भी रखेंगी और हमेशा शारीरिक दूरी का पालन करने का ध्यान दिलाती रहेंगी। इसके अलावा अंशिका के दो भाई हैं। वह रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उनके भाई आभाश और इवान से खूब लड़ाई झगड़ा होता है, लेकिन हमेशा एक दूसरे का ख्याल रखते हैं और ज्यादा देर नाराज भी नहीं रहते। उनका कहना है कि वह इस साल अपने दोनों भाइयों का विशेष तौर पर ध्यान रखने वाली हैं और दोनों भाई भी अपनी बहन का ध्यान रखेंगे। घर पर रहकर कोरोना से बचाव करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।