Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार एसोसिएशन चुनाव आज, 2517 अधिवक्ता करेंगे मतदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 08:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आज यानी सोम

    Hero Image
    बार एसोसिएशन चुनाव आज, 2517 अधिवक्ता करेंगे मतदान

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

    बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आज यानी सोमवार को मतदान होगा। कुल 2517 अधिवक्ता मतदान करेंगे। सुबह नौ बजे से पांच बजे तक मतदान होगा। इसके कुछ देर बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

    बार अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी मुनीश त्यागी ने बताया कि सोमवार को सुबह से लेकर चुनाव परिणाम घोषित होने तक कचहरी में भारी पुलिसबल तैनात रहेगा। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। बिना मास्क लगाए किसी को मतदान नहीं करने दिया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल के तहत ही मतदान के लिए बूथ की संख्या बढ़ाकर 14 कर दी गई है। शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाएगा। मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। मालूम हो, कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार चौधरी व योगेंद्र कौशिक उर्फ राजू मैदान में हैं। सचिव पद के लिए राजीव कुमार, स्नेह कुमार त्यागी, आभाष कौशिक, नितिन यादव मैदान में हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए छह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, कोषाध्यक्ष पद के लिए चार, सह-सचिव प्रशासन पद के लिए छह, सह-सचिव पुस्तकालय पद के लिए दो, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वीआइपी सदस्य

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सेवानिवृत्त जिला जज सत्यपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, उमेश कुमार शर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेंद्र कश्यप, यूपी के तीन पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, राजपाल त्यागी, राजेंद्र चौधरी, तीन विधायक अजितपाल त्यागी, सुनील शर्मा, नंद किशोर गुर्जर, सरदार एसपी सिंह आदि गाजियाबाद बार के वीआइपी सदस्य हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner