Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के वैशाली में बनेगा ऑडिटोरियम, 20 करोड़ रुपये होंगे खर्च; मिलेंगी शानदार सुविधाएं

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 08:31 AM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) दिल्ली के पास वैशाली में 20 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण करेगा। 2000 वर्ग मीटर भूमि पर बनने वाला यह ऑडिटोरियम ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रमों, प्रशिक्षण और उच्च स्तरीय बैठकों के लिए ऑडिटोरियम की कमी को पूरा करेगा। इसके रखरखाव के लिए पीपीपी मॉडल अपनाया जाएगा।   

    Hero Image

    आदित्य त्रिपाठी, गाजियाबाद। दिल्ली के नजदीक वैशाली में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा 20 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। इसके लिए दो हजार वर्ग मीटर जमीन की तलाश कर ली गई है।

    ट्रांस हिंडन क्षेत्र में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वैशाली योजना दिल्ली के नजदीक है। वहां पर ऑडिटोरियम न होने के कारण कई बार निजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऑडिटोरियम की कमी जल्द ही दूर हो, इसके लिए वैशाली में ऑडिटोरियम बनाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि ऑडिटोरियम का डिजाइन भी बेहतर होना चाहिए। इस ऑडिटोरियम को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। ऑडिटोरियम का रखरखाव पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। इस ऑडिटोरियम में सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा सकेगा। इसके अलावा ऑडिटोरियम में उच्च स्तरीय बैठकों का आयोजन हो सकेगा।

    ऑडिटोरियम के साथ बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी

    वैशाली में बनाए जाने वाले ऑडिटोरियम में एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। इस लाइब्रेरी का लाभ वहां रहने वाले आसपास के छात्र उठा सकेंगे। लाइब्रेरी में इंटरनेट और प्रोजेक्टर की सुविधा भी रहेगी। अभ्युदय योजना के तहत पुस्तकालय बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी मदद मिल सकेगी और वह अपना भविष्य संवार सकेंगे।

     

    वैशाली में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है, ऑडिटोरियम में लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। जिससे कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिल्ली जाने वाले अभ्यर्थियों को गाजियाबाद में ही बेहतर लाइब्रेरी की सुविधा मिल सके।

    -

    - अतुल वत्स, जीडीए उपाध्यक्ष