हिमालय तनिष्क सोसायटी के फ्लैट के ताले तोड़कर कब्जे का प्रयास
जागरण संवाददाता गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित हिमालय तनिष्क सोसाय

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित हिमालय तनिष्क सोसायटी में एक बंद फ्लैट के ताले तोड़कर कब्जे का प्रयास किया गया। आरोपितों ने ताले के साथ दरवाजे तोड़ दिए और सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी। सोसायटी के गार्डों ने विरोध किया तो आरोपितों ने उन्हें गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और हाथापाई की। पीड़ित ने मामले में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राजेंद्र नगर निवासी ब्रह्मादेव का कहना है कि 12 मार्च 2021 को उनके छोटे भाई प्रेम नारायण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी अलका, भरत शर्मा, मिट्ठनलाल शर्मा और कृष्णा देवी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अलका को गिरफ्तार किया था। तब से उनका हिमालय तनिष्क सोसायटी स्थित फ्लैट बंद पड़ा है। आरोप है कि पांच जनवरी दोपहर अलका, भरत व मिट्ठनलाल फ्लैट पर हथौड़ा लेकर पहुंचे और ताला तोड़ने लगे। पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी। इस समय वह बाहर थे और उन्होंने पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया लेकिन काल नहीं लगी। बाद में उन्होंने अपने मित्र के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपित ताला तोड़ चुके थे। सोसायटी के गार्ड निहाल सिंह व अन्य ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी अभद्रता की। आरोप है कि उनके फ्लैट में काफी तोड़फोड़ की गई, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है। पीड़ित का कहना है कि वह अपने भाई की मौत के मामले में चश्मदीद हैं और ये लोग उनपर भी हमला कर सकते हैं। थाना प्रभारी नंदग्राम अमित कुमार काकरान का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।