Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक महीने के घटनाक्रम में छिपा है अनिरुद्ध राघव की 'मौत' का राज

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 12:55 PM (IST)

    Anirudh Raghav Death Mystery एक माह पहले ही 10 फरवरी को अनिरुद्ध की शादी की सालगिरह थी उस वक्त उन्होंने फेसबुक पर पत्नी शालू की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी लव लिखा था और दिल की इमोजी भी मैसेज के साथ जोड़कर शेयर की थी।

    Hero Image
    अनिरुद्ध राघव और उनकी पत्नी शालू की फाइल फोटो।

    गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह 'अम्मू' के बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ परिचितों-रिश्तेदारों को तोड़कर रख दिया है। करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि अनिरुद्ध ऐसा कोई कदम उठा ही नहीं सकते थे। वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे, वह अपनी खुशियों को इंटरनेट मीडिया पर साझा करते रहते थे। एक माह पहले ही 10 फरवरी को उनकी शादी की सालगिरह थी, उस वक्त उन्होंने फेसबुक पर पत्नी शालू की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी लव लिखा था और दिल की इमोजी भी मैसेज के साथ जोड़कर शेयर की थी। लोग दोनों की जोड़ी सलामत रहने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन एक माह बाद ही जब अनिरुद्ध की मौत की सूचना मिली तो सुनने वाले सन्न रहे गए। वहीं, कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई है? यह तो जांच के बाद सामने आएगा। इसमें यह भी सच है कि अगर वह पिछले महीने अपनी शादी की सालगिरह पर खुश थे तो पिछले एक महीने के दौरान कुछ घटा, जिसके बाद उनकी 'मौत' हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय थे अनिरुद्ध

    फेसबुक पर अनिरुद्ध् के करीब तीन हजार फॉलोअर थे। वह खुद सकारात्मक सोच रखते थे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहते थे। वह अक्सर कहते थे कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं, जीता वही जो डरा नहीं। ये लाइन उन्होंने फेसबुक पर भी लिखी है।

    नामी कंपनी में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर भी थे

    अनिरुद्ध ने सेंट जैवियर स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद इंग्लैंड की लैनकास्टर यूनिवर्सिटी से बीबीए ऑनर्स की पढ़ाई की। इसी यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमएससी इन मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और इंडियाबुल्स कंपनी में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर का पद संभाला।

    क्रिकेट में भी रखते थे खासी दिलचस्पी

    करियर बनाने की कड़ी में स्मार्ट व्यू होटल्स एंड रिसॉर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में वाइस प्रेजीडेंट रहे। इसके बाद एएसपीजी इंटरप्राइजेज कंपनी बनाई। खुद की क्लीनप्लस कंपनी के डायरेक्टर रहे। अनिरुद्ध को क्रिकेट काफी पंसद था, आइपीएल में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनकी पसंदीदा टीम थी।

    महिला दिवस पर दी थी बधाई

    दो दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता सूरजपाल सिंह 'अम्मू' की पोस्ट को शेयर कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी थी। अनिरुद्ध के जानने वालों का कहना है कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाएंगे, यह हो ही नहीं सकता है।

    गौरतलब है कि लैंडक्राफ्ट सोसायटी में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे की मंगलवार रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे का शव बैड पर पड़ा मिला था। जवकि पंखे से फंदे की चन्नी लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले थे अनिरुद्ध

    मूल रूप से पिलखुआ निवासी अनिरुद्ध राघव अपनी पत्नी शालू के साथ लैंडक्राफ्ट सोसाइटी में फ्लैट में रहते थे। अनिरुद्ध तीन महीने पहले ही फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। वह ऑनलाइन कारोबार करते थे। अनिरुद्ध भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता भी थे। रात दो बजे उनकी पत्नी शालू की आंख खुली तो अनिरुद्ध मृत हालत में आधा बैड पर व आधा नीचे थे। शालू ने अनिरुद्ध के पारिवारिक मित्र पिलखुवा निवासी नितिन को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद नितिन ने सभी परिवार वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। नितिन की सूचना पर गाजियाबाद में रहने वाले उनके मौसा मौके पर पहुंचे। मौसा ने मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पर कोई चोट का निशान नही है।

    सीओ और थाना प्रभारी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव का पंचनामा भर दिया है । पोस्टमार्टम के लिए सीएमओ ने पैनल गठित किया है। वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमाटर्म किया जा रहा है। पुलिस को अनिरुद्ध के मौसा ने बताया की घर का तमाम सामान सामान बिखरा हुआ था। पुलिस से उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। पत्नी शालू का कहना है कि वह डिप्रेशन की दवा खाकर सो रही थीं। 

    comedy show banner
    comedy show banner