पशु व मत्स्य पालकों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुपालन विभाग व दुग्ध सहकारी समिति में आवेदन करना होगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सरकार पशु व मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देगी। पशु पालकों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। समय पर नवीनीकरण कराने पर तीन प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी। क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुपालन विभाग व दुग्ध सहकारी समिति में आवेदन करना होगा।
केंद्र सरकार के पशु पालक डेयरी विभाग ने पशु व मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आर्थिक तौर पर मजबूत करने की योजना बनाई है। निश्चित रूप से यह खबर जनपद के पशु व मत्स्य पालकों के लिए अच्छी खबर है, जिन्हें क्रेडिट के माध्यम से प्रति पशु 60 हजार रुपये दो दुधारू पशुओं तक व मत्स्य पालकों को प्रति हेक्टेयर 1.60 लाख रुपये सात प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण दिया जाएगा। इससे वह पशु पालकों को दुधारू पशुओं के रहन-सहन, खान-पान व मत्स्य पालक को रखरखाव व खान-पान के लिए आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। पशु पालन विभाग व दुग्ध सहकारी समितियों में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जहां से वह बैंकों को भेजे जाएंगे। क्रेडिट कार्ड के आवेदकों के दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य की जांच व कान पर टैगिग कर पहचान के लिए नंबर पशुपालन विभाग देगा। वहीं मत्स्य पालन की जांच भी पशुपालन विभाग की ओर से करने के बाद क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा। समय पर नवीनीकरण कराने पर सात प्रतिशत ब्याज दर में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जनपद के 974 पशु पालकों व मत्स्य पालन करने वाले 21 लोगों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की योजना के तहत पशु व मत्स्य पालकों को मिलने वाले क्रेडिट लाभ लेने के लिए कोई भी संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी। जनपद के पशु पालक व मत्स्य पालकों को इस योजना का आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। एक वर्ष में समय से नवीनीकरण कराने वाले क्रेडिट कार्ड धारकों को ब्याज दर में तीन प्रतिशत की छूट का प्रावधान है।
- एसपी यादव, अग्रणी बैंक प्रबंधक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।