दो परिवारों को बंधक बना तीस लाख लूटे
...और पढ़ें

जागरण संवाद केंद्र, रामप्रस्थ (गाजियाबाद) : लिंक रोड थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ इलाके में रविवार को आधी रात के बाद हथियारबंद चार बदमाश विदेश मंत्रालय के रिटायर्ड सहायक तकनीशियन कर्मचारी व उनके यहां किरायेदार गांधीनगर (दिल्ली) के कपड़ा कारोबारी के परिवारों को बंधक बनाकर लगभग तीस लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। फिंगर पि्रंट एक्सपर्ट ने मकान मालिक व किरायेदार के कमरों व अन्य स्थानों की जांच कर निशान लिए। एसपी सिटी शिव शंकर यादव ने बताया कि बदमाशों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। शुरुआती जांच में पूरा मामला परिवार के कुछ जानने वाले लोगों के बीच चले आ रहे विवाद से जुड़ता दिख रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों द्वारा लूटे गए मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर तफतीश की जा रही है।
रामप्रस्थ के ए-188 में विदेश मंत्रालय के रिटायर्ड सहायक तकनीशियन कर्मचारी जयकिशन परिवार के साथ रहते हैं। उनके साथ ही नीचे के हिस्से में उनकी पत्नी किरन देवी व शारीरिक रूप से कमजोर बेटी सीमा रहती है। मकान की ऊपरी मंजिल में दिल्ली के गांधीनगर स्थित कपड़ा कारोबारी कृष्ण गोपाल रहते हैं। करीब तीन बजे उनके घर की रसोई की ग्रिल खोलकर चार बदमाश घर में घुस गए। तमंचे व छुरी से लैस बदमाशों ने चद्दर फाड़कर उससे सीमा के हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने दूसरे कमरे में सो रहे जयकिशन व किरन को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने पैसे व जेवर अलमारियों, संदूकों और दीवान से निकालने शुरू कर दिए। बदमाशों ने करीब 60 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी, 40 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेक बुक सहित लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ किया। इसके बाद बदमाश किरन देवी को हथियारों के बल पर ऊपर रह रहे किराएदार के कमरे में ले गए। बदमाशों ने किरन से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खुला तो बदमाशों ने उसे तोड़ दिया। उन्होंने कृष्ण गोपाल के शोरूम में कार्य करने वाले नौकर सुनील को बंधक बनाया। बदमाशों ने उसकी मदद से कमरे में सो रहे गोपाल के बेटे नितिन, भांजे सिद्धार्थ-सिद्धांत और भतीजे सोनू-मोनू को बंधक बना लिया। बदमाशों ने सभी के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने नितिन को लेकर दूसरे कमरे में सो रहे कृष्ण गोपाल व उनकी पत्नी शशि का कमरा खुलवाया। बदमाशों को देखकर दंपती सहम गए। उन्होंने बदमाशों से जान बचाने की बात की और जो ले जाना हो ले जाओ। इसके बाद बदमाशों ने तसल्ली से घर को खंगाला। बदमाशों ने शशि की सोने की अंगूठी, नितिन की अंगूठी, पांच लाख तीस हजार से अधिक रुपये और लैपटॉप सहित नामी कंपनी के लगभग नौ मोबाइल फोन को लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दोनों परिवारों ने शोर मचाया। लोग एकत्र हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूर्यनगर चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोपहर में एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और लिंक रोड थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घर से कई स्थान से हाथ व अंगुलियों के निशान लिए। घर वालों द्वारा बताए हुलिए के आधार पर स्कैच भी बनवाए जा रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।