मिट्टी जांच मेरठ में नहीं मुरादनगर में होगी
...और पढ़ें

संस,मुरादनगर : मुरादनगर क्षेत्र के मुरादपुर पुर्सी गाव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित आधुनिक मृदा प्रशिक्षण प्रयोगशाला क्षेत्र के किसानों के लिए एक बहुपयोगी एवं लाभकारी साबित होगी। क्षेत्र के किसानों को अब अपनी मिट्टी जाच कराने के लिए मेरठ व अन्य प्रयोगशालाओं में जाना नहीं पड़ेगा।
उतर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के सदस्य सलेक भईया ने बताया कि प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी के अथक प्रयासों से मुरादनगर क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्र में आधुनिक मृदा प्रशिक्षण प्रयोगशाला खुल गई है। इस प्रयोगशाला के स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि इस प्रयोगशाला के शुरू होने पर क्षेत्र के किसानों को अब मिट्टी की जाच जल्द कराकर अपनी फसलों का उत्पादन, जमीन की उर्वक शक्ति के अनुरुप कर सकेंगे तथा फसलों में होने वाली बीमारियों से भी निजात पा सकेंगे। सलेक भईया ने बताया कि इस प्रयोगशाला को स्थापित कराने के लिए क्षेत्र के किसान पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी व कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी मयंक राय से मिले थे। इस प्रयोगशाला की एक विशेष बात यह भी है कि मृदा प्रशिक्षण की रिपोर्ट किसान को उसके घर भेजी जायेंगी एवं किसान को वैज्ञानिकों के द्वारा मिट्टी की जाच के आधार पर फसल, खाद का इस्तेमाल करने की जानकारी दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में क्षेत्र के पाच-गाव को गोद लेने के अलावा केन्द्र प्रभारी से अधिक गाव को गोद लेने के लिए निवेदन किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक किसान अपनी मृदा की जाच करा सके। मुरादनगर क्षेत्र मे आधुनिक मृदा प्रशिक्षण प्रयोगशाला खुलवाने पर विकास संघर्ष समिति व क्षेत्र के किसानों ने पूर्व केबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी का आभार प्रकट किया है।
--------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।