Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्ज में 90 प्रतिशत की राहत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 05:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद नगर निगम सभागार में शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी बैठक में कूड़ा कलेक्शन के लिए तय यूजर चार्ज में 90 प्रतिशत तक की राहत देने का ...और पढ़ें

    Hero Image
    कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्ज में 90 प्रतिशत की राहत

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: नगर निगम सभागार में शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी बैठक में कूड़ा कलेक्शन के लिए तय यूजर चार्ज में 90 प्रतिशत तक की राहत देने का प्रस्ताव पास हुआ। हालांकि यह प्रस्ताव बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं था। कूड़ा निस्तारण को डीजल के लिए 10 करोड़ के अतिरिक्त बजट के साथ विकास कार्यों से जुड़े 15 अन्य प्रस्ताव भी पास हुए। बैठक दोपहर 12 बजे से दोपहर बाद ढाई बजे तक चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने कूड़ा कलेक्शन के लिए 40 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह का शुल्क तय किया था। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से 40 रुपये, घरों से 60 रुपये से लेकर डेयरी से हर माह पांच हजार रुपये और फाइव स्टार होटल व सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों से 15 हजार रुपये मासिक की दर तय थी। दो साल का यूजर चार्ज का बिल बीते दिनों एक साथ भेजा था। इसके तहत ढाई लाख रुपये तक बिल स्कूलों तक को भेजा गया। अब 40 रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रतिमाह का शुल्क तय हुआ है। शुरुआती दो दर समान हैं। एमआइजी व एचआइजी फ्लैट से 80 रुपये, छोटी दुकानों से 100 रुपये, होटल, अस्पताल, पैथोलोजी लैब, स्कूल व रेस्टोरेंट से एक हजार रुपये और फाइव स्टार होटल व बड़े अस्पतालों से 1500 रुपये प्रतिमाह लिया जाएगा। ढाई माह में खर्च हो गए 10 करोड़ : कूड़ा निस्तारण में हर साल करीब 45-50 करोड़ खर्च होते थे। सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के आने और कूड़े का निस्तारण निजी कंपनियों को देने की योजना के बाद इस साल के बजट में सिर्फ 10 करोड़ डीजल के लिए रखे गए थे। यह रकम ढाई माह में ही खर्च हो गई। इसीलिए डीजल के लिए 10 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भी पास हुआ है। 62 की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे शिक्षक : शहर में नगर निगम के सात स्कूलों में करीब 70 शिक्षक कार्यरत हैं। नगर निगम इनकी नियुक्ति संविदा पर करता है। ये शिक्षक 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे। इस प्रस्ताव के पास होने से पहले तक शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने की उम्र तय नहीं थी। ये प्रस्ताव भी हुए पास

    - वार्ड-1 के पार्क में डा. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को चार पिलर पर स्थानंतरित किया जाएगा।

    - वार्ड-94 के रामपुरी पार्क में मिनी जिम बनाई जाएगी।

    - वार्ड-53 के रईसपुर में गली को ऊंचा किया जाएगा।

    - वार्ड-37 की पप्पू कालोनी की गली-2 बनाई जाएगी।

    - वार्ड-48 में बंजारा चौक के पास सड़क की मरम्मत व सड़क किनारे टाइल लगाई जाएगी।

    - वार्ड-30 के सदरपुर गांव में तीन गलियों में इंटरलाकिग टाइल बिछाई जाएगी।

    - वार्ड 62 के गोविदंपुरम में चार क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मार्ग पर टाइल बिछाई जाएगी।

    - नगर आयुक्त के निर्देश पर निर्माण विभाग की ओर से कराए गए विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव पास हुए।

    - वार्ड-52 में एमएमएच कालेज के सामने वाला पार्क 15.07 लाख रुपये से होगा विकसित

    - वार्ड-49 में नंदग्राम स्थित रामलीला पार्क की 17.22 लाख रुपये में होगी मरम्मत।

    - वार्ड-80 में राजेंद्र नगर स्थित जगदंबा पार्क की मरम्मत 17.45 लाख रुपये से होगी।

    - वार्ड-99 के तिकोना पार्क की मरम्मत 17.71 लाख रुपये से होगी।

    - वार्ड-100 स्थित सेंट्रल पार्क की मरम्मत 16.72 लाख रुपये से होगी।

    - वार्ड-81 में शक्तिखंड-2 के सामने पार्क की मरम्मत 15.94 लाख रुपये होगी।

    ------

    बाक्स..

    जनता गाली देगी, हमारे चुनाव का समय है

    बैठक की शुरुआत पार्षद यशपाल ने वार्डों में स्वीकृत 60 लाख रुपये के कार्यों की शुरुआत नहीं होने, ठेकेदारों के लंबित भुगतान के सवालों के साथ विरोधी स्वर में की। उन्होंने कहा कि संतुष्ट जवाब नहीं मिला तो बैठक का बहिष्कार करेंगे। महापौर आशा शर्मा ने रोकने की कोशिश की तो दो-टूक बोले, हमें बोलने दीजिए। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि आय नहीं हो रही। जाकिर अली सैफी बोले, बिना आय के प्रस्ताव पास क्यों होते हैं। प्रस्तावों पर चर्चा से पहले कार्यकारिणी सदस्य एक साथ बोले, जनता गाली देगी। हमारे चुनाव का समय है, इसलिए हमें 60 लाख रुपये दे दो। इस पर नगर आयुक्त बोले, आपको 60 लाख रुपये नहीं देंगे। विकास कार्यों के लिए पैसों का इंतजाम कर रहे हैं। यह सुन पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।