Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलवान राजकुमार व निशानेबाज फरीद अली सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2011 09:31 PM (IST)

    वसुंधरा, जागरण संवाद केंद्र

    सामाजिक संस्था पर्यावरण जागरूक समिति ने वसुंधरा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पहलवान राजकुमार व निशानेबाज फरीद अली को सम्मानित किया। दोनों खिलाड़ियों को नगर विधायक सुनील शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

    इस मौके पर विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि आज स्वदेशी खेलों व स्थानीय खेलों का प्रचलन कम होता जा रहा है, जिससे देश की संस्कृति प्रभावित हो रही है। क्रिकेट में अकूत धन की प्राप्ति हो रही है जिससे खिलाड़ियों को खरीदा जाता है। सरकार को चाहिए कि क्रिकेट के खेल से और राजकीय कोष से देसी खेलों को बढ़ावा दे। समिति के सचिव करतार सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी प्रोत्साहित हो। युवाओं को पहलवान राजकुमार व निशानेबाज फरीद अली से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने ऐसी विधा में सफलता हासिल की है जिसके लिए किसी बड़े मैदान की जरूरत नहीं पड़ी, और उन्होंने स्वयं ही अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। फरीद अली प्रहलादगढ़ी के निवासी हैं तो राजकुमार मेवला भट्टी के। जहां संसाधनों का काफी अभाव रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शांत प्रकाश जाटव ने की। कार्यक्रम में समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए जिनमें हाजी नईम, मानसिंह गोस्वामी, निसार अहमद, जीडी शर्मा, तेज सिंह यादव, हरीश चंद्र सक्सेना, सुभाष प्रधान, श्री भगवान अग्रवाल, महताब चौधरी, रोहताश पहलवान, शमसुद्दीन, यूनुस खान, संतोष केजरीवाल, ओमवती शर्मा, आलोक त्यागी, अब्बास एडवोकेट, प्रवीण बैसला, वेदपाल कसाना आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर