'सुंदरकांड के सुनने से दूर होते हैं कष्ट'
जासं, इंदिरापुरम : मंगलवार को ट्रांस ¨हडन के मंदिरों में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की गई। साथ ही भ
जासं, इंदिरापुरम : मंगलवार को ट्रांस ¨हडन के मंदिरों में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की गई। साथ ही भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद भी वितरण किया गया। शाम के वक्त बाबा के भक्तों ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का भी पाठ किया। बताया गया कि सुंदरकांड सुनने से मन को शांति मिलती है। साथ भगवान हनुमान को याद करने से कष्ट और बुराईयों से दूरियां बन जाती हैं। सुंदरकांड के नियमित पाठ करने से भक्तों के मन में एकाग्रता भी बढ़ती है। मंगलवार को शक्ति खंड स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों को पंडित घनश्याम ने मंदिर आने वाले भक्तों ने अपने घरों में भी सुंदरकांड पाठ करने के लिए कहा। उन्होंने बताया है कि सुंदरकांड पाठ करने वाले भक्तों के जीवन से कष्ट दूर होते चले जाते हैं।
पंडित ने बताया है कि सुंदर कांड के दौरान भगवान हनुमान को याद करने के साथ ही पूजन से भगवान श्रीराम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। सुंदरकांड का पाठ करने से छात्रों को बल, बुद्धि और विद्या का लाभ मिलता है। मंदिर में सुंदर कांड के बाद हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। इस दौरान महिलाओं ने भजन और कीर्तन में भी भाग लिया और भगवान को भोग लगाकर पाठ का समापन किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।