Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडोला विहार योजना कभी रद्द नहीं होगी : महेंद्र ¨सह

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 09:49 PM (IST)

    जागरण संवाददाता लोनी : आवास विकास परिषद के संयुक्त आयुक्त, आवास महेंद्र प्रसाद ने रविवार को ऐलान किय

    मंडोला विहार योजना कभी रद्द नहीं होगी : महेंद्र ¨सह

    जागरण संवाददाता लोनी : आवास विकास परिषद के संयुक्त आयुक्त, आवास महेंद्र प्रसाद ने रविवार को ऐलान किया कि मंडोला विहार योजना न कभी रद्द हुई है और न ही भविष्य में ही इसे रोका जाएगा। इस योजना से क्षेत्र का विकास होगा और लोनी को दिल्ली-एनसीआर के विकास नक्शे में अहम स्थान दिलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को किसानों के सत्याग्रह आंदोलन की भनक मिलते ही आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने सुबह से ही मंडोला में डेरा डाल दिया। जदयू नेता केसी त्यागी के गिरफ्तार होने के बाद अधिकारियों ने किसानों के साथ संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश भी की। मंडोला योजना को रद्द किए जाने की पिछले महीनों में कई बार अफवाह फैल चुकी है। रविवार को भी एक बार यह बात बड़ी तेजी से फैली। इसके बाद संयुक्त आयुक्त आवास ने दोपहर बाद पत्रकारवार्ता का आयोजन किया और बताया कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि योजना पहले निरस्त हुई थी जबकि यह सच नहीं है। योजना से प्रभावित किसानों को करार के मुताबिक 2009 में 1100 रूपये प्रति वर्गमीटर का मुआवजा दिया गया था । आवास विकास परिषद ने करीब 2610 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की और 1070 करोड़ रुपया मुआवजा बांटा गया। 94 प्रतिशत प्रभावित किसान मुआवजा उठा चुके है। किसानों को बरगला रहे लोग कह रहे हैं कि गलत मुआवजा तय कर किसानों के साथ ठगी की गई है। यह बात पूरी तरह गलत है। मुआवजे का निर्धारण शासनादेश के आधार पर कमेटी ने तय किया और किसानों ने करार कर मुआवजा लिया है। लोनी के किसानों को गाजियाबाद के मधुबन बापू धाम की तर्ज पर 1100 रुपये वर्गमीटर का मुआवजा दिया है। प्लाट भी दिए गए हैं। उन्होने बताया कि धरना -प्रदर्शन कर क्षेत्र के विकास की गति को प्रभावित किया जा रहा है। योजना के तहत फिलहाल 12000 फ्लैट बन रहे हैं, 8000 बिक चुके हैं जिनमें 5000 फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी हैं। महेंद्र प्रसाद ने बताया कि योजना के तहत भविष्य में चार डिग्री कालेज, 34 इंटर कॉलेज, 16 हाईस्कूल, 100 शैया के चार अस्पताल, 20 हेल्थ सेंटर समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत भवन निर्माण कराए जाएंगे।