तिगरी गोल चक्कर के पास जीडीए ने सील किया अवैध निर्माण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : एनएच-24 यानि एनएच-9 से गौड चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर तिगरी गोल चक्क
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : एनएच-24 यानि एनएच-9 से गौड चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर तिगरी गोल चक्कर के पास बुधवार को जीडीए ने अवैध निर्माण को सील किया। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बगैर यहां फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा था। नोटिस के बावजूद काम जारी रखा गया। इस पर जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन अवैध निर्माण को सील किया।
सहायक अभियंता एमएन मित्रा ने बताया कि तिगरी गोल चक्कर के पास सोहन ¨सह, विजय ठाकुर, राजू ¨सघानिया व अन्य लोगों द्वारा 6000 वर्गमीटर के प्लाट पर बिना नक्शा पास कराए तीन मंजिला फ्लैटों को निर्माण किया जा रहा था। नक्शा पास कराकर निर्माण करने के संबंध में पूर्व में कई नोटिस जारी किए गए, लेकिन उपरोक्त लोगों द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। साथ में अवैध निर्माण बदस्तूर जारी रखा गया। इसके चलते जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने अवैध निर्माण को सील करने के आदेश दिए। सहायक अभियंता के मुताबिक उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार निर्माणाधीन बुधवार को अवैध निर्माण को सील किया गया। इस दौरान अवर अभियंता मांगे राम, जीडीए व विजयनगर थाने की पुलिस मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।