समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए कपिल त्यागी
फोटो 04 जीपीएस- 18 जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले पार्षद कपिल त्यागी न ...और पढ़ें

फोटो 04 जीपीएस- 18
जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम
समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले पार्षद कपिल त्यागी ने शनिवार सुबह दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण ¨सह की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
अरुण ¨सह ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि सपा - बसपा की बारी - बारी से चल रही ठेके की सरकार से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाएं। कपिल त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुआई और अरुण ¨सह के कुशल निर्देशन में इस बार के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। युवा भाजपा नेता सर्वेश त्यागी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर इसे सफल बनाने में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर एके ¨सह, राकेश मैनी, सुधीर श्रीवास्तव, रोहित गुप्ता, धीरज अग्रवाल, चंद्र मोहन, सरदार देवेंद्र ¨सह गुलाटी, सुनील तोमर, सुभाष त्यागी, बिट्टू त्यागी, चौधरी राजवीर ¨सह, समाजसेवी पंडित तेजपाल शर्मा, सचिन त्यागी, मुन्ना त्यागी के अलावा अनेकों संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें इंदिरापुरम गुरुद्वारा प्रबंध समिति, इंदिरापुरम मार्केट फेडरेशन, कई आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, कंफेडरेशन ऑफ इंदिरापुरम एंड ट्रांस ¨हडन आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ एनजीओ इंदिरापुरम विकास मंच, वीमेन एंड चाइल्ड एब्यूज प्रोटेक्शन फोरम के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।