Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 ओबीसी जातियां एससी में नहीं हो सकीं शामिल: कश्यप

    By Edited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 08:10 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बसपा से निष्कासित पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार कश्यप अब कश्यप जाति समेत 17

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बसपा से निष्कासित पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार कश्यप अब कश्यप जाति समेत 17 ओबीसी जातियों को एससी में शामिल कराने के लिए धरना करेंगे। 30 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुआत भी करेंगे। कश्यप ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि वह 21 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। एक प्रश्न के जवाब में कश्यप ने कहा कि सरकारों ने हमेशा इस मुद्दे को नजरअंदाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्यप समेत 17 ओबीसी जातियों को उपेक्षा के चलते न्याय नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मझवार, तुरैहा, जातियां अनुसूचित जाति एवं गौंड जाति अनुसूचित जाति की सूची में अंकित है। लेकिन इन जातियों की पर्यायवाची जातियां व अन्य पिछड़ी जातियां कश्यप, निषाद, कहार, केवट, मल्लाह, कुम्हार, प्रजापति, धीमर, ¨बद, भर, राजभर, पिछड़ी जातियों की सूची में अंकित है। इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए लंबे संघर्ष के बाद भी स्थान नहीं मिल सका है। संघर्ष का नतीजा रहा कि पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप निषाद राज जयंती पर सपा सरकार ने अवकाश की घोषणा कर दी। अब पांच अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा। दोबारा बसपा में जाने के प्रश्न पर कहा कि पार्टी में उनकी आज भी आस्था है। मौका मिलेगा तो वह अवश्य ही पार्टी में जाएंगे। लेकिन संघर्ष चलता रहेगा। 30 सितंबर को होने वाला धरना प्रदर्शन काफी बड़ा होगा। इसमें लाखों लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस मौके पर पवन कश्यप, विजयपाल कश्यप, रामबीर कश्यप प्रमुख रूप से मौजूद रहे।