बच्चों को बताई पेड़ों की उपयोगिता
संस, मुरादनगर : डिफेंस कॉलोनी स्थित मदर्स ड्रीम प्ले स्कूल में बुधवार को पर्यावरण विषय पर कार्यक्रम
संस, मुरादनगर : डिफेंस कॉलोनी स्थित मदर्स ड्रीम प्ले स्कूल में बुधवार को पर्यावरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान शिक्षकों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पेड़-पौधों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। इसके साथ ही बच्चों से पौधारोपण भी कराया। इस मौके पर स्कूल की संचालिका रश्मि सचदेवा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का वह अभिन्न अंग है, जो हमेशा कुछ न कुछ देने की प्रवृति अपने अंदर रखते हैं। पेड़ ऑक्सीजन के साथ-साथ हमें छाया, फल, फूल निशुल्क देता है। सूखने के बाद भी पेड़ों की लकड़ी हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने खाली मैदान में पेड़ भी लगाए। कार्यक्रम में मीत, आराध्या, काव्या, दिव्या, गर्वांश, अभिज्ञान, रियांश, एंजिल, अंकुर आदि समेत अनेक बच्चे शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।