बिजली समस्याओं के लिए अब नहीं दौड़ना होगा मोदीनगर
अशोक ओझा, मोदीनगर मुरादनगर शहर के लोगों को बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए अब मोदीनगर के चक्क
अशोक ओझा, मोदीनगर
मुरादनगर शहर के लोगों को बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए अब मोदीनगर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पावर कारपोरेशन ने मुरादनगर को अलग से डिविजन बना दिया है। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता के पद पर भी नई तैनाती कर दी गई है।
बता दें कि मोदीनगर व मुरादनगर क्षेत्र अब तक पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता वितरण मोदीनगर के अंतर्गत आता था। पिछले दिनों शासन स्तर से मुरादनगर को मोदीनगर से काटकर अगल डिविजन बनाने की घोषणा की गई थी। अब इस घोषणा को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कारपोरेशन ने अधिशासी अभियंता मुरादनगर के पद पर अमित कुमार को तैनाती दी है। वहीं मोदीनगर में इस पद पर मनीष गुप्ता को तैनात किया गया है। मोदीनगर के अधिशासी अभियंता सोमदत्त शर्मा का तबादला मुजफ्फरनगर किया गया है।
दोनों शहरों में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ना भी बड़ा कारण
मोदीनगर व मुरादनगर को बिजली आपूर्ति के लिहाज से अलग-अलग डिविजन बनाने का मुख्य कारण दोनों शहरों में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ना भी है। मोदीनगर में बिजली उपभोक्ता 51 हजार से अधिक हो गए है, वहीं मुरादनगर में उपभोक्ताओं की संख्या 38 हजार है।
राजस्व बढ़ने के साथ ही बिजली चोरी पर रोक लगाना प्रमुख कारण
पावर कारपोरेशन के सूत्रों के अनुसार अलग-अलग डिविजन बनाने का शासन का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने के साथ ही बिजली चोरी पर मुरादनगर क्षेत्र में रोक लगाना भी है। अभी तक बिजली चोरी के मामले में मोदीनगर से मुरादनगर आगे है। मोदीनगर में कारपोरेशन के प्रयास के बाद बिजली चोरी पर बहुत हद तक अंकुश लग सका है।
दोनों शहरों की आपूर्ति में आएगा सुधार
कारपोरेशन के अधिकारियों का मानना है कि अलग-अलग डिविजन बनने से दोनों अधिशासी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में अधिक ध्यान दे सकेंगे जिस कारण बिजली चोरी पर रोक लगेगी एवं आपूर्ति में भी सुधार होगा।
मुरादनगर में अलग से अधिशासी अभियंता की नियुक्ति कर दी गई है। जल्द ही मोदीनगर व मुरादनगर के दोनों अधिशासी अभियंता अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
- सोमदत्त शर्मा, अधिशासी अभियंता, पावर कारपोरेशन, मोदीनगर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।