Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों में वीटीएस नहीं लगा होने पर समाप्त होगा अनुबंध

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 06:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कौशांबी : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सख्त ह

    जागरण संवाददाता, कौशांबी :

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सख्त हो गया है। परिवहन निगम के बेड़े में शामिल अनुबंधित बसों में व्हैकिल ट्रै¨कग सिस्टम लगाना अनिवार्य हो गया है। एमडी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार वीटीएस नहीं लगे होने पर बस का अनुबंध समाप्त किया जाएगा। इस आदेश के बाद अनुबंधित बस संचालको में अफरातफरी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी डिपो समेत गाजियाबाद रीजन में करीब तीन सौ से ऊपर अनुबंधित बसें रोडवेज में संचालित हो रही हैं। इनमें से करीब 100 बसों में वीटीएस नहीं लगा है। परिवहन निगम ने बसों की रफ्तार पर नजर रखने के लिए वीटीएस लगाए हैं। निगम की बसों में यह सिस्टम लग चुके हैं। लेकिन, अनुबंधित बसों में अभी भी सिस्टम नहीं लग सके हैं। इससे अनुबंधित बस चालक बस को मनमानी ढंग से चला रहे हैं। ओवरस्पीड चलाने की शिकायतें निगम अधिकारियों को मिल रही हैं। गत दिनो आरएम दफ्तर में रीजन के सभी डिपो के एआरएम की बैठक हुई। बैठक में बसों में लगे वीटीएस की समीक्षा हुई। बैठक में आरएम पीके बोस ने सभी एआरएम को एक हफ्ते के अंदर अनुबंधित बसों में वीटीएस लगवाने के लिए निर्देशित किया। एमडी के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जिन बसों में वीटीएस नहीं लगा होगा उनका अनुबंध रद किया जाएगा।