आवासीय क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध
जागरण संवाददाता, शालीमार गार्डन : शालीमार गार्डन मेन बी-ब्लाक के आवासीय क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगान
जागरण संवाददाता, शालीमार गार्डन : शालीमार गार्डन मेन बी-ब्लाक के आवासीय क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध शुरू हो गया। क्षेत्र की कई आरडब्ल्यूए स्थानीय लोगों के साथ खड़ी हो गई हैं। शालीमार गार्डन कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर मोबाइल टॉवर लगाने की अनुमति को रद्द करने की मांग उठाई है। नियमों को दरकिनार कर आवासीय क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने की अनुमति देने वाले अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
शालीमार गार्डन कल्याण समिति की ओर से जिलाधिकारी को शिकायत की गई है कि बी-ब्लाक में एक व्यक्ति अपने मकान में मोबाइल का टॉवर लगवा रहे हैं। उनके मकान के पास स्कूल, नर्सिंग होम और सार्वजनिक पार्क है। सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय का आदेश है कि आवासीय क्षेत्र, स्कूल, नर्सिंग होम, सार्वजनिक पार्क आदि स्थानों के आसपास मोबाइल टॉवर नहीं लग सकते हैं। शिकायत में कहा गया है कि न्यायालय के आदेश को दरकिनार करके मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। मोबाइल टॉवर लग जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायत पत्र में समिति के अध्यक्ष निर्मल शर्मा, महासचिव गोपाल बुबना, मुशीर अहमद, डा. वीके गुप्त, छोटेलाल, प्रताप ¨सह, संतराम चौरसिया, नीरज, मंजूर, ब्रह्म पाल ¨सह, शिमला देवी, आशीष कुमार सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं। वहीं, इन स्थानीय लोगों के साथ विक्रम एंक्लेव एक्सटेंशन के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, गौरीशंकर विहार सोसायटी के आरडब्ल्यूए महासचिव जय दीक्षित, ए ब्लाक और बी-ब्लाक के आरडब्ल्यूए खड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।