शहीद देशराज के परिजनों को मदद मिलने का इंतजार
विनोद मावी, लोनी : संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी देशराज सिं
विनोद मावी, लोनी : संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी देशराज सिंह गुर्जर भी गोली लगने से शहीद हो गए थे। आतंकी फर्जी वीआइपी कार के जरिए संसद भवन में घुसे थे। टीला शहबाजपुर गांव निवासी देशराज सिंह गुर्जर 13 दिसंबर 2001 की सुबह ड्यूटी करने संसद भवन पहुचे थे। उसी समय आतंकियों ने संसद भवन में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान देशराज ¨सह गुर्जर के अलावा दिल्ली पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के आठ जवान शहीद हो गए थे। हमारे जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को मार गिराया था।
-------------
नेताओ ने घोषित की धन राशि, नहीं कराया मुहैया :
शहीद के परिजनों के मुताबिक तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शहीदों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये व तत्कालीन नेता विपक्ष सोनिया गांधी ने ढाई-ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की थी लेकिन अब तक धनराशि मुहैया नहीं कराई गई है।
तत्कालीन केन्द्र सरकार की ओर से केवल शहीद के नाम पर ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल पंप आवंटित किया गया है। बंथला नहर स्थित शहीद देशराज सिंह गुर्जर की समाधि पर भी परिजनों व ग्रामीण द्वारा पुष्प अर्पित किए जाते हैं।
--------------
शहीद देशराज के परिवार के सदस्यों का विवरण :
पिता फूल सिंह गुर्जर, माता हरवती, पत्नी मुनेश, पुत्र वीरेन्द्र व नितिन, पुत्री सीमा, भाई देवेन्द्र, विनोद, अशोक, सोविंद्र, बहन धर्मवती, वीरवती, किरण व बबीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।