शादी में बदली लव-सेक्स-धोखे की कहानी
संवाद सहयोगी, मोदीनगर शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के मामले में युवती की शिक
संवाद सहयोगी, मोदीनगर
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के मामले में युवती की शिकायत के बाद आरोपी का परिवार घबरा गया है। कार्रवाई के डर से वे पीड़ित युवती की युवक से शादी कराने के लिए राजी हो गए हैं। युवक के पिता ने इस संबंध में समझौते की प्रति पुलिस को सौंपी है।
श्याम विहार कालोनी निवासी युवती ने मंगलवार को अपनी मां और मामा के साथ पुलिस से शिकायत की थी। युवती के मुताबिक जब वह कक्षा 10 में पढ़ती थी, तो उसके पड़ोसी युवक ने घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसकी जानकारी जब युवती ने परिजनों को दी तो आरोपी युवक के पिता ने पुलिस से शिकायत न करने का निवेदन किया और कहा कि युवती के बालिग होने पर वे युवक से शादी करा देंगे। युवती का आरोप है कि शादी के आश्वासन के बाद भी आरोपी युवक ने प्रेम संबंधों के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी के मुकरने लगा।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के यहां छापा मारा। इस कार्रवाई से पहले ही आरोपी भाग निकला। बुधवार की सुबह आरोपी का पिता गोविंदपुरी पुलिस चौकी पहुंचा। गोविंदपुरी चौकी इंचार्ज बीनू सिंह ने बताया कि जांच में पीडि़त युवती की शिकायत सही पाई गई है। शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच शादी को लेकर रजामंदी हो गई है। युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। आरोपी पक्ष ने पुलिस को इस संबंध में समझौते की प्रति सौंपी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।