Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र का शतक लगा चुके मांगेराम ने दी कोरोना को मात

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 07:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता साहिबाबाद हौसले मजबूत हो और जिद जीत की हो तो विजेता बनने में उम्र बाधक

    उम्र का शतक लगा चुके मांगेराम ने दी कोरोना को मात

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: हौसले मजबूत हो और जिद जीत की हो तो विजेता बनने में उम्र बाधक नहीं बन सकती है। इस तरह से जीत का जज्बा रखने वाले व्यक्ति से दुश्मन को हारना ही पड़ेगा, फिर चाहे वह दुश्मन चीन से निकलकर दुनिया में तहलका मचाने वाला कोरोना वायरस ही क्यों न हो। जिसे राजनगर निवासी 100 वर्षीय मांगेराम रावत ने यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों की मदद से हरा दिया। उनकी साहस की सराहना स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने भी की है। मांगेराम के परिवार की 15 माह की बच्ची भी कोरोना से संक्रमित हुई थी, उसने भी कोरोना को हरा दिया है। मांगेराम पूर्व में सपा के टिकट पर गाजियाबाद से मेयर और सांसद का चुनाव लड़े चुके सुधन रावत के पिता हैं। सुधन रावत ने बताया की उनके पिता के साथ ही उनका और उनके भाई विजय का परिवार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था। इनमें उनके पिता के साथ ही 15 माह की पोती भी है। सुधन, पिता,मांगेराम, पत्नी विभा , पुत्र वधु वान्या भतीजे अंशुमन के साथ यशोदा अस्पताल में तो उनके परिवार के कुछ सदस्य अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए। हल्के लक्षण होने पर चिकित्सकों की मदद से परिवार के कुछ सदस्य घर में भी क्वारंटाइन रहे। उपचार के बाद एक भतीजे को छोड़कर लगभग सभी लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। यशोदा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुनील डागर ने बताया कि मांगेराम रावत और उनके परिवार के सदस्य 18, अगस्त, 2020 को यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां उनका उपचार किया गया, 24 अगस्त को उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मांगेराम रावत ने उनका इलाज कर रहे वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डा. आरके मनी, डा. केके पांडे, डा. अर्जुन खन्ना एवं डा. अंकित सिन्हा की टीम एवं वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. असित खन्ना एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा. एपी सिंह का भी ह्रदय से आभार व्यक्त किया। अस्पताल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल में बुजुर्गों की कोविड-19 बीमारी से जान बचाई जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री ने की सराहना: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग को जब मांगेराम के कोरोना विजेता बनने की जानकारी हुई तो उन्होंने मांगेराम के हौसले की सराहना की। अस्पताल के चिकित्सकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयास से मांगेराम का जीवन बचा लिया, जो कि अभूतपूर्व मिसाल है