Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नोटों की गड्डी' थमाकर महिला के जेवर ले गए ऑटो सवार युवक, घर आकर रूमाल खाेला तो रह गई हैरान

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 11:44 AM (IST)

    टूंडला में एक महिला से ऑटो में सवार दो युवकों ने लाखों रुपये के सोने के गहने ठग लिए। महिला इटावा से लौट रही थी जब यह घटना हुई। युवकों ने बातों में उलझाकर उसे कागज की गड्डी थमा दी और गहने लेकर फरार हो गए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण टीम, टूंडला। मायके से लौटकर आ रही महिला से दो शातिर टप्पेबाजी कर शनिवार को लाखों रुपये कीमत के सोने के गहने ले गए। टप्पेबाज महिला को रूमाल में कागज की गड्डी थमाकर चले गए। गड्डी में कागज निकलने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेल मिल रोड निवासी अरुणा तिवारी इटावा अपने मायके गई थीं। जहां से वह ट्रेन द्वारा स्टेशन पर उतरीं। दोपहर डेढ़ बजे वह घर आने के लिए ऑटो में सवार हो गईं।

    ऑटो में दो युवक और बैठे थे

    पीड़िता ने बताया कि आटो में पीछे दो युवक और बैठे थे। जिनमें एक सफेद शर्ट और दूसरा लाल शर्ट पहने हुए था। वह दोनों उस महिला को बातों में उलझाकर सुभाष चौराहा पर ले आए। जहां फ्लाईओवर के नीचे ले गए। जहां उनके हाथ में लगे एक रूमाल में गड्डी थी, जिसमें सबसे ऊपर एक 500 रुपये का नोट लगा था।

    पुलिस में की शिकायत

    वह गड्डी दिखाकर उन्होंने रूमाल में बंद कर दिया। तभी महिला से पहने हुए दो चूड़ी, एक जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी उतरवा ली। वह जेवर लेकर भाग गए। जब महिला ने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े थे। अपने साथ हुई ठगी की घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की।

    इंस्पेक्टर अंजीश कुमार का कहना है कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी में आरोपितों को पहचानने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

    फायरिंग में दो युवक घायल, पुलिस ने आरोपित किए गिरफ्तार

    एका। प्रेम विवाह की रंजिश में बुधवार की रात सुजायतपुर गांव में जीजा-साले के बीच कहासुनी और फायरिंग में दो युवक घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित सुजायतपुर निवासी मुकेश को अस्पताल के पास से कुलदीप और सकीपुर निवासी करन को घर से दबोचा गया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    तीन आरोपितों को जेल भेजा

    इस मामले में गुरुवार को सुजायतपुर निवासी मुकेश कुमार की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका बेटा कुलदीप गांव में दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। तभी सुनील कुमार व उसके साथी उसे रोककर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए तमंचे से फायर कर दिया गया। इसमें कुलदीप के पैर व श्यामपाल के बांह में गोली लगी। इस मामले में क्रास प्राथमिकी दर्ज की गई है। जीजा-साले समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।