UP Encounter: फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश राकी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
फिरोजाबाद में सिरसागंज पुलिस ने करहल-मैनपुरी रोड पर मुठभेड़ के बाद राकी उर्फ बंबा नामक एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में राकी के पैर में गोली लगी। उसके पास से चोरी की बाइक तमंचा और कुछ नकदी बरामद हुई है। राकी पर रक्षाबंधन के दौरान हुई चोरी का आरोप है जिसकी जांच में उसका नाम सामने आया था। घायल होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस ने शुक्रवार रात दो बजे करहल-मैनपुरी रोड पर मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल है। ट्रामा सेंटर में उपचार के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और 7130 रुपये बरामद हुए हैं।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पकड़ा शुक्रवार रात एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश राकी उर्फ बंबा निवासी गिहार कालोनी, सिरसागंज करहल-मैनपुरी रोड की ओर से आ रहा है। इस पर थानाध्यक्ष वैभव सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम ने बांके बिहारी ढाबा मोड़ के पास घेरेबंदी की। तभी संदिग्ध बाइक सवार दिखा।
उसे रोका गया तो वह बाइक मोड़कर भागते समय गिर गया। पुलिस उसकी तरफ बढ़ी तो फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन विनीता नगला गुलाल, नगला खंगर का आटो से बैग चोरी हो गया था। जिसमें एक चेन और 15 हजार रुपये थे। अज्ञात में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। इस मामले की जांच में राकी का नाम सामने आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।