Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: खुलकर आया वैष्णो देवी धाम मंदिर के ट्रस्टियों का विवाद, सचिव पर अवैध चंदा वसूली का आरोप

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:40 AM (IST)

    फिरोजाबाद के वैष्णो देवी धाम मंदिर के ट्रस्टियों में भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पांच ट्रस्टियों ने सचिव पर गलत तरीके से चंदा मांगने का आरोप लगाया है। मंदिर में पहले चोरी भी हो चुकी है। ट्रस्टियों ने दान के लिए लगाए गए बैनर पर आपत्ति जताई है। सचिव ने आरोपों को निराधार बताया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। उसायनी स्थित श्री वैष्णो देवी धाम मंदिर के ट्रस्टियों में चल रहा विवाद अब खुलकर आ गया है। 55 हजार वर्ग फीट भूमि के बंटवारे को लेकर एक मुकदमा एक वर्ष पहले से टूंडला एसडीएम के न्यायालय में चल रहा है। अब ट्रस्ट के सचिव पर बैनर लगा कर गलत तरीके से चंदा मांगने का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी मंदिर की काफी मान्यता है। यहां दूसरे जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं। छह महीने पहले मंदिर में चोरी हो गई थी। चोर दानपात्र से हजारों रुपये और सोने-चांदी के मुकुट और छत्र आदि चोरी कर ले गए थे। घटना के काफी समय बाद कन्नौज पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर रुपये और अन्य माल की बरामदगी की थी।

    डेढ़ महीने पहले माता के लिए सोने-चांदी के नए मुकुट और छत्र बनवाने के लिए श्रद्धालुओं से दान देने की अपील करते हुए लगवाया गया बैनर अब विवाद का कारण बन गया है। रविवार को ट्रस्टी सुरेश कन्हैयानी, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, किशोर गुप्ता और गौरव राठौर ने आपत्ति जताते हुए पत्रकार वार्ता कर ट्रस्ट के सचिव संतोष अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए।

    फीट भूमि के बंटवारे को लेकर टूंडला एसडीएम न्यायालय में चल रहा विवाद

    इनका कहना है कि बैनर पर संतोष और कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के मोबाइल नंबर लिखवाए गए। कोषाध्यक्ष ने बाद में अपना मोबाइल नंबर हटवा दिया। इस संबंध में एक महीने पहले सचिव को नोटिस देकर बैनर को हटाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने बैनर अब तक नहीं हटाया है। अनुचित लाभ के लिए ऐसा किया जा रहा है। दान की राशि ट्रस्ट के खाते में मंगाई जानी चाहिए।

    पांच ट्रस्टियों ने अब सचिव पर लगाए हैं गलत तरीके से चंदा मांगने के आरोप

    वहीं सचिव अग्रवाल ने बताया कि कुल 31 ट्रस्टी हैं, जिनकी भूमि मंदिर से कुछ दूरी पर है। आरोप लगाने वाले लोगों ने एक वर्ष पहले एसडीएम के न्यायालय में मुकदमा किया था, यह विचाराधीन है। तब से ही दूसरे पक्ष के लोग उन पर तरह-तरह के मिथ्या आरोप लगाते रहे ह्रै। उन्होंने बैनर पर अपना और कोषाध्यक्ष का मोबाइन लिखवाया था।

    comedy show banner