Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस के टुकड़े फेंकने से हंगामा, शरारती तत्वों की पहचान में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:31 AM (IST)

    Kanwar Yatra Firozabad कोटला चुंगी चौराहे पर कांवड़ यात्रा के दौरान फ्लाईओवर से मांस के टुकड़े फेंके जाने पर हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों ने विरोध जताया जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करके स्थिति को शांत किया और घटनास्थल को साफ़ किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से शरारती तत्व की पहचान करने में जुटी है।

    Hero Image
    कोटला चुंगी चौराहे पर फ्लाई ओवर से मांस के टुकड़े फेंके जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स : जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। कोटला चुंगी चौराहे पर रविवार रात नौ बजे किसी शरारती तत्व ने फ्लाईओवर के ऊपर से पालीथीन में मांस के टुकड़े (मुर्गें के अवशेष) फेंक दिए। आरोप है कि इन्हें जानबूझकर नीचे से गुजर रहे कांवड़ियों पर फेंका गया। हालांकि वे बच गए। मार्ग में मांस के टुकड़े बिखरे देख चौराहे पर खड़े लोग भड़क गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों के लोग जुट गए और हंगामा करने लगे। एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंदगी हटवाकर मामला शांत कराया। इसके बाद कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शरारती तत्व की पहचान कर रही है।

    कोटला चुंगी चौराहे पर शरारती तत्व ने फिजा खराब करने का किया प्रयास

    कोटला चुंगी चौराहे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बंबा चौराहा, ककरऊ कोठी की तरफ से कावड़ लेकर गुजरते हैं। ऐसे में रात नौ बजे फ्लाईओवर से मांस के टुकड़े फेंके जाने की घटना से लोग आक्रोशित हो गए। संयोग रहा कि किसी कांवड़ यात्री पर नहीं गिरा। देखते ही देखते ही भीड़ जुट गई। घटना पर आक्रोश जताते हुए हंगामा किया।

    हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, पुलिस ने पानी डालकर कराया साफ

    विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, वीनेश शर्मा समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जुट गए। महानगर अध्यक्ष को आरोप है कि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि शनिवार से सोमवार तक मीट की दुकानें बंद रखी जाएं।

    हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस

    हंगामे की सूचना पर एसपी रविशंकर प्रसाद, सीओ अरुण कुमार चौरसिया, इंस्पेक्टर संजल पांडेय और आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई। किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। साथ ही स्थान को जल छिड़कर पवित्र कराया गया। इसके बाद कांवड़ि़यों पर पुष्प वर्षा की गई।

    एसपी सिटी ने बताया कि गंदगी को हटवाकर मार्ग की सफाई करवा दी गई है। किसी ने शरारत की है। सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल, मुख्य अभियंता समेत पांच निलंबित

    comedy show banner
    comedy show banner